Mother's Day 2020: मां का चंद्रमा से है गहरा नाता, जन्म कुंडली का ये भाव जुड़ा है मां की ममता से
Mother's Day 2020: 10 मई 2020 को मदर्स डे है. हिंदू धर्म में मां को विशेष दर्जा दिया गया है. इस दिन मां की ममता और उसकी करुणा के प्रति आभार व्यक्त करने का दिन है. ज्योतिष शास्त्र में मां के बारे में बताया गया है.
Mothers Day: मां के बारे मे जितना कुछ भी कहा जाए कम है. कवि की कल्पना में मां का आंचल दुख के जंगल में जहां सुख छाया है, वहीं शास्त्रों और पुराणों में मां को भगवान का दर्ज दिया गया है. मां व्यक्ति की पहली पाठशाला है. पहली शिक्षक है. आज इस अटूट रिश्तों को महसूस करने का दिन है. वैसे तो मां के लिए हर दिन विशेष है. लेकिन आज दिन इसलिए खास है कि क्योंकि पूरी दुनिया में आज के मदर्स डे मनाया जाता है.
जन्म कुंडली में चंद्रमा है मां का कारक ज्योतिष शास्त्र में मां की स्थिति ज्ञात करने के लिए जन्म कुंडली में सबसे पहले चंद्रमा की स्थिति देखी जाती है. क्योंकि ज्योतिष में चंद्रमा को मां का कारक माना गया है.
जन्म कुंडली में चौथा भाव मां का कुंडली का चौथा भाव मां का माना गया है. काल पुरुष की कुंडली में चौथा भाव कर्क राशि का होता है. जिसके स्वामी चंद्रमा हैं. चंद्रमा की स्थिति इस भाव में अत्यंत शुभ मानी गई है. क्योंकि चौथा भाव सुख का है और मां की ममता से बड़ा सुख कोई नहीं है.
चंद्रमा का स्वभाव चंद्रमा से मन और मां की स्थिति के बारे में पता चलता है. इससे कल्पना का भी पता चलता है. चंद्रमा की शुभ-अशुभ स्थिति भावनाओं को नियंत्रित करती है. चंद्रमा के बली और कमजोर होने से ही मां के साथ संबंधों का पता चलता है. चंद्रमा की अच्छी स्थिति व्यक्ति के जीवन में मां की अहम भूमिका को दर्शाता है.
Chanakya Niti: पति-पत्नी के रिश्तों में कभी नहीं आएगी खटास, अगर इन बातों पर करेंगे विश्वास
चंद्रमा की मजबूत स्थिति जन्म कुंडली में चंद्रमा की स्थिति मजबूत होती है तो ये मां के साथ अच्छे संबंधों को दर्शाता है. इससे पता चलता है कि व्यक्ति को मां का भरपूर साथ मिला है. मां का प्यार व्यक्ति को मजबूत इरादों वाला बनाता है. ऐसे लोगों में आत्मविश्वास की कोई कमी नहीं रहती है. मां का अच्छा सानिध्य मिलने से व्यक्ति बडे़ निर्णय लेने से नहीं घबराता है.
मां की सेवा करने से चंद्रमा बली होता है मां की सेवा करने से चंद्रमा मजबूत होता है. चंद्रमा के मजबूत होने से मन में भ्रम की स्थिति नहीं रहती है. मानसिक तनाव से मुक्ति मिलती है. निर्णय लेने में संशय नहीं रहता है.
चंद्रमा इस स्थिति में शुभ फल देता है जन्म कुंडली में चंद्रमा कर्क राशि में हो तो काफी अच्छे परिणाम देखने को मिलते हैं. जन्म कुंडली के 1, 4,7 और 10 मे से किसी भाव में चंद्रमा की उपस्थिति शुभ फल देने वाली मानी जाती है.
चंद्रमा को मजबूत बनाने के उपाय मां की नित्य सेवा करें, उनका ध्यान रखें. मदर्स डे पर मां को अच्छा सा उपहार प्रदान करें और उनका आर्शीवाद प्राप्त करें. मां को प्रसन्न रखने से भी चंद्रमा मजबूत होता है. आज के दिन शिव चालीसा का पाठ भी लाभ देने वाला होता है.
शनि वक्री होने से पहले मेष, वृष, कर्क, सिंह, कन्या, वृश्चिक और मीन राशि वाले कर लें ये काम