Safalta Ki Kunji Motivational Thoughts In Hindi: सफलता क्या है और इसे कैसे हासिल किया जा सकता है. इसे जानने के लिए महापुरुषों के विचार को जानिए. महापुरुषों के प्रेरक विचारों को जानने के बाद आपके ज्ञान और अनुभव का विस्तार होगा. अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सफलता की कुंजी हर व्यक्ति प्राप्त करना चाहता है. लेकिन इसके लिए व्यक्ति में त्याग और समर्पण के गुण भी होने चाहिए. इन गुणों के बिना व्यक्ति लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकता है. क्योंकि दुनिया में मौजूद हर किसी चीज को हासिल करने के लिए आपको कुछ चुकाना पड़ता है.
ठीक इसी तरह सफलता भी आपसे त्याग और समर्पण के गुण मांगती है. दुनिया में ऐसे कई लोग हैं, जो सामान्य जन से महापुरुष कहलाएं, क्योंकि वे अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहें और उनमें त्याग व समर्पण का गुण था. जानते हैं कुछ महापुरुणों के ऐसे ही प्रेरक विचारों के बारे में.
विचार को बनाएं जीवन- विचार लें. उस विचार को अपनी जिंदगी बना लें. उस विचार के बारे में सोचें, उसके सपने देखें, उस विचार को जिएं, आपका मन, आपकी मांसपेशियां और शरीर का प्रत्येक अंग उस विचार से भरपूर हों. दूसरे सभी विचारों को छोड़ दें. यही सफलता का तरीका है. (स्वामी विवेकानंद)
सफलता की इच्छा होनी चाहिए प्रबल- सफलता अत्यधिक परिश्रम चाहती है. सफल होने के लिए सफलता की इच्छा से अधिक असफलता का भय होना चाहिए. (बिल कासबी)
ठोकर खाकर सीखें- जो सफल हैं, वो बार-बार गिरते हैं. लेकिन कोशिश करते रहते हैं. जीतने वाला व्यक्ति लाख मुसीबतों से घिरा हो, कितनी ही चोटें खाई हो, लेकिन कभी पीठ दिखाकर मैदान नहीं छोड़ता है. इंसान को जीवन में एक बार ठोकर खानी पड़ती है, कोई व्यक्ति बिना असफल हुए सफल नहीं हुआ है. (फेलिंग फॉर्वर्ड)
सफलता का लें संकल्प- हमेशा याद रखिए कि सफलता के लिए किया गया आपका संकल्प और किसी भी संपकल्प से ज्यादा महत्व रखता है. (अब्राहम लिंकन)
हर परिस्थिति में रहें दृढ़- दृढ़ रहने की इच्छाशक्ति अक्सर सफलता और असफलता के बीच का अंतर होती है. (डेविड सर्नोफ्फ)
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: ऐसी लड़कियां शादी के बाद जीवन को बना देती हैं स्वर्ग, खुल जाते हैं पति के भाग्य
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.