Safalta Ki Kunji, Motivational Thoughts In Hindi: जब हम किसी भी काम को करते हैं जो पहले से ही उससे संबंधित चीजें हमारे पास होनी चाहिए, तभी वह कार्य पूरा हो पाता है. उदाहरण स्वरूप मान लीजिए कि आपको घर की कुछ सजावट करनी है तो आपके पास इससे संबंधित सभी आवश्यक चीजें होनी चाहिए और इसे इस्तेमाल करने का तरीका भी आपको पता होना चाहिए. ठीक यही बात सफलता पर भी लागू होती है.


सफलता को प्राप्त करने और सफल बनने के लिए भी हमें कुछ बातों की जानकारी होनी चाहिए, तभी आप सफलता के मार्ग को पा सकेंगे. सफलता के मार्ग पर चलने के लिए आपको कुछ कामों से सबक लेने और इनसे सीखने की जरूरत है. जानते हैं क्या हैं वो काम..


दूसरों की ही नहीं, बल्कि अपनी गलतियों से भी सीखें


कबीर दास का एक बहुत ही प्रसिद्ध दोहा है, जिसमें कहा गया है कि, ‘बुरा जो देखन मैं चला, बुरा न मिलिया कोय। जो दिल खोजा आपना, मुझसे बुरा न कोय॥’. इसका अर्थ यह है कि हम अक्सर दूसरों में ही गलतियां ढूंढते हैं और खुद की गलतियों को नजरअंदाज करते चले जाते हैं. लेकिन अगर आपको सफलता के मार्ग पर चलना है तो अपनी गलतियों की पहचान करें और इसे स्वीकार करें. तभी आप खुद का बेहतर कर पाएंगे.


इन चीजों के साथ न करें समझौता


वैसे तो किसी भी चीज से समझौता नहीं करनी चाहिए. लेकिन सच्चाई और ईमानदारी के साथ कभी भी समझौता नहीं करना चाहिए. आप सच्चाई और ईमानदारी के साथ सफलता के मार्ग पर चलते रहिए आपको जरूर सफलता प्राप्त होगी और सफलता के लिए यही मार्ग सबसे उत्तम मार्ग है.


इस सिद्धांत को करें फॉलो


आपने एक कहावत सुनी होगी कि, जैसा बोओगे वैसा ही काटोगे. इसका मतलब यही है कि आप आज जितना मेहनत करेंगे कल आपको फल भी उतना ही मिलेगा. इसलिए सफलता को प्राप्त करने के लिए केवल कल्पना की दुनिया में खोए मत रहिए बल्कि इसके लिए वो सब कुछ कीजिए जो आप कर सकते हैं. जितनी ज्यादा मेहनत उतनी अधिक सफलता.


सही संगत से जुड़ी


इंसान पर संगति का बहुत प्रभाव पड़ता है. इसलिए आप जैसा बनना चाहते हैं, वैसे लोगों के साथ रहें और उनसे प्रभावित हों. यदि आप गुणवान और सफल लोगों की संगति में रहेंगे तो आपको मान-सम्मान मिलेगा, वहीं गलत संगत में रहने वाले से सफलता तो कोसों दूर रहती ही है और साथ ही ऐसे लोग अंत में अकेले भी रह जाते हैं.


ये भी पढ़ें: Shivputra Jalandhar Katha: शिव के ताप से भस्म हो जाते 'इंद्र' यदि न आते...शिवपुत्र जालंधर से जुड़ी ये कथा बड़ी रोचक है





Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.