Motivational Quotes: जीवन में असफल वही होता है जो हालात से निराश होकर हार मान लेता है, लेकिन जो बार-बार प्रयास करते हैं, वहीं सफल होते हैं. जीवन में समस्याओं का आना-जाना लगा रहता है. बड़े लक्ष्य हासिल करना है तो प्रयास में कमी न होने दें.


कठिन समय में ऐसा व्यवहार करें जो आपको सफलता के करीब ला दें. इधर-उधर की बातों में ध्यान न लगाएं क्योंकि ये रास्ता भटकाते हैं. आइए जानते हैं कठिन परिस्थिति में कैसे बर्ताव करें.



कठिन समय में भी अपने लक्ष्य को मत छोड़िए


विपत्ति को अवसर में बदलिए


बुरा वक्त भी अच्छा होता है, क्योंकि वो हमें असली ताकत


और संघर्ष की कला सिखाता है.


बुरा वक्त आपको जिन्दगी की सच्चाई से रूबरू करवाता है,


जब अच्छे समय में आपको इनका ख्याल नहीं आता हैं


समय कितना भी कठिन हो वह


आपको तब तक नहीं हरा सकता


जब तक कि आप खुद हार न मान लें


इसलिए धैर्य रखें, विश्वास को डगमगाने न दें.


कठिन समय में अपनी उम्मीदों को


कभी न खोना जल्द ही एक नया सवेरा


आपके जीवन में खुशियां लाएगा


उम्मीद एक ऐसी शक्ति है, जिसकी मदद से मुश्किल समय


का सामना किया जा सकता है. उम्मीद बनाए रखेंगे तो उत्साह


भी बना रहेगा.


सही समय, सही सोच और सही तरीके से व्यक्ति बुरे


वक्त से लड़ने में कामयाब होता है.


धैर्यवान व्यक्ति आत्मविश्वास की मदद से बड़ी से बड़ी


समस्याओं को दूर कर सकता है.


अगर कोई व्यक्ति तैरना सीखना चाहता है तो उसे पानी में


उतरना ही होगा. किनारे पर बैठकर कोई भी अच्छा


तैराक नहीं बन सकता है.


कठिन समय में कायर बहाना ढूंढते हैं तो वहीं


बहादुर व्यक्ति रास्ता खोजते हैं


Motivational Quotes: जीवन में इन 4 चीजों पर पा लिया काबू, तो आखिरी समय तक सुखी रहेंगे आप


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. ो