(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Motivational Quotes: असली आनंद आपकी इन चार चीजों में छिपा है, इनके आगे हर गम भी फीका है
Motivational Quotes: भागदौड़ भरे इस जीवन में इंसान इतना अधिक व्यस्त हो गया है कि अपनी वास्तविक खुशियों का रास्ता जैसे भूल ही गया है. आपके जीवन की असली खुशी क्या है आइए जानते हैं.
Motivational Quotes: जो लोग अपने मन को काबू में नहीं रख पाते हैं, इच्छाओं के पीछे दौड़ते रहते हैं, वे कभी भी सुख-शांति प्राप्त नहीं कर पाते हैं. जीवन में सुख-दुख हमारे कर्मों पर और हमारे निर्णयों पर निर्भर करता है कि हमें सुख मिलेंगे या दुख.
कुछ ऐसी परिस्थितियां हैं जिसमें बिना सोच-विचार किए गए निर्णय हमारी परेशानियां बढ़ा सकते हैं. कहते हैं जब जब महत्वकांक्षाएं खत्म होती है तब खुशी शुरू होने लगती है.
दुखों से बचना चाहते हैं तो कभी भी निराशा में, ईर्ष्या में और
प्रसन्नता में जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें.
खुशियां बाहरी चीजों पर नहीं हमाने अंतर मन पर निर्भर करती हैं.
अगर हमारा नजरिया सकारात्मक होगा. मन संतोषी होगा तो मुश्किलों में भी खुश रह सकते हैं.
जरूरी नहीं कि मिठाई खिलाकर ही दूसरों का मुंह मीठा करें,
आप मीठा बोलकर भी लोगों को खुशियां दे सकते हैं.
खुद को महत्व देना सीखे, जिसका अर्थ है अपनी खुशी के लिए लड़े
जीवन में किसी को रूलाकर हवन भी करवाओगे तो कोई फायदा नहीं
और अगर रोज किसी एक आदमी को भी हंसा दिया
तो आपको अगरबत्ती भी जलाने की जरूरत नहीं
तीन रास्ते खुश रहने के- 1. शुक्रराना. 2. मुस्कराना. 3. किसी का दिल ना दुखाना.
ख़ुशी आपको तब ही मिलती है जब आप. जो सोचते हैं,
जो कहते हैं और जो करते हैं उसमे समानता हो.
जीवन खुशियों और आंसुओं से भरा है; मजबूत बनो और खुद पर विश्वास रखो.
जिसे आप चाहते हैं उसे पाना सफलता है, जो मिले उसे चाहना ही खुशी है.
आपके सिवा आपकी खुशियों को कोई और नियंत्रित नहीं कर सकता,
इसलिए आपके पास शक्ति है अपने आप में या अपने जीवन में कुछ भी बदलने की.
‘खुशी’ शब्द अपना अर्थ ही खो देगा अगर उसे दुख से संतुलित ना किया जाए.
खुशी कोई चीज नहीं जो रास्ते में पड़ी मिल जाए,
ये तो अपने कर्मों और नियत से नसीब होती है
Navratri 2023: शारदीय नवरात्रि कब से ? इस बार किस वाहन पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.