Safalta Ki Kunji, Motivational Thoughts in Hindi : सफलता की कुंजी कहती है कि जीवन को सुंदर और सरल तरीके से जीने की कोशिश करनी चाहिए. यद्पि ये कठिन कार्य है. लेकिन प्रयास करने से इस पर विजय प्राप्त की जा सकती है. सफलता की कुंजी कहती है कि व्यक्ति को इन तीन चीजों से हमेशा दूर रहना चाहिए. इन तीन में से यदि एक का भी प्रवेश जीवन में हो जाता है तो जीवन बर्बाद हो जाता है. ये तीन चीजें कौन सी हैं और इनसे कैसा बचा जा सकता है. आइये जानते हैं.


तनाव- सफलता की कुंजी कहती है कि व्यक्ति को तनाव से दूर रहने का प्रयास करना चाहिए. काम या अन्य चीजों का अधिक तनाव आपकी कार्य कुशलता यानि प्रतिभा को तो प्रभावित करता ही है, साथ ही साथ सेहत पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलता है. तनाव को कम करने के लिए कठोर अनुशासन का पालन करें. सेहत का ध्यान रखें और नेक कार्य करते रहें.


विवाद- सफलता की कुंजी कहती है कि व्यक्ति को विवादों से बचकर रहना चाहिए. विवादों में फंसकर व्यक्ति समय के साथ साथ प्रतिष्ठा और धन से भी हाथ गंवाता है. इसलिए विवाद की स्थिति से हर संभव तरह से बचना चाहिए. विवाद से बचने के लिए व्यक्ति को धैर्यवान बनना चाहिए और अपने कार्यों में गुणवत्ता, पारदर्शिता का ध्यान रखना चाहिए. नैतिकता का पालन करते हुए जीवनयापन करना चाहिए.


कलह- सफलता की कुंजी कहती है कि 'कलह' एक प्रकार का धीमा जहर है. इसे जीवन में कतई न आने दें. कलह तनाव और विवाद को भी जन्म देती है. कलह के कारण व्यक्ति मानसिक रूप से परेशान रहता है, जिसका असर उसकी कुशलता और कार्यों पर पड़ता है. कलह से बचने के लिए क्रोध, अहंकार और वाणी दोष से बचना चाहिए. ये चीजें कलह में वृद्धि करती हैं.


यह भी पढ़ें:


Chanakya Niti : चाणक्य नीति के अनुसार इन बातों को न मानने वाले हो जाते हैं निर्धन, छोड़कर चली जाती हैं 'लक्ष्मी जी'


'शनि देव' की राशि कुंभ में कल तक रहेगा 'गजकेसरी' योग, इन राशियों पर रहेगी कर्मफलदाता की विशेष कृपा