Motivational Thoughts in Hindi : सफलता की कुंजी कहती है कि धनवान बनने के लिए जीवन में कुंछ अच्छी बातों को अपनाना पड़ता है. जो लोग इन बातों का ध्यान रखते हैं वे लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त करते हैं.


मेहनत- सफलता की कुंजी कहती है कि मेहनत यानि परिश्रम व्यक्ति को सफल और धनवार बनाती है. धनी बनना है तो मेहनत से कभी न घबराएं. कठोर परिश्रम में ही लक्ष्मी जी का आशीर्वाद छिपा होता है. जो इस बात को समझ लेते हैं वे जीवन में अपार सफलता तो प्राप्त करते ही हैं, साथ ही साथ मान सम्मान भी प्राप्त करते हैं.


विनम्रता- सफलता की कुंजी कहती है कि विनम्रता एक ऐसा गुण है जो व्यक्ति को सफल बनाने के साथ-साथ श्रेष्ठ भी बनाता है. विनम्र व्यक्ति को सभी को लोगों का स्नेह और प्यार प्राप्त होता है. ऐसे लोग जहां पर भी जाते हैं लोग उनका आदर करते हैं. विनम्र व्यक्ति सभी का प्रिय होता है. ऐसे लोग शत्रु को भी मित्र बनाने की क्षमता रखते हैं.


दूसरों का आदर करना- सफलता की कुंजी कहती है कि जो व्यक्ति दूसरों का आदर करता है. अहंकार और क्रोध से दूर रहता है. उसे लक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. ऐसे लोग सदैव जीवन में सफलता प्राप्त करते है. ऐसे लोगों का कभी बुरा वक्त नहीं आता है. यदि जीवन में परेशानी और बाधा आती भी है तो अन्य लोग मदद के लिए सदैव खड़े रहते हैं.


सत्य- सफलता की कुंजी कहती है कि व्यक्ति को सत्य को अपनाना चाहिए. जो लोग अपने थोड़े से स्वार्थ के लिए दूसरों के साथ छल करते हैं, झूठ बोलते हैं. उन्हें कोई पसंद नहीं करता है. सत्य का साथ देने वाले और सत्य बोलने वालों को सम्मान प्राप्त होता है. लक्ष्मी जी भी ऐसे लोगों पर कृपा बनाए रखती हैं.