Safalta Ki Kunji: इन कामों को कभी न करें, नहीं मिलता है धन की देवी लक्ष्मी जी का आशीर्वाद
Motivational Thoughts in Hindi: चाणक्य नीति (Chanakya Niti) के अनुसार धनवान बनना है तो कभी गलत आदतों को नहीं अपनाना चाहिए. गलत आदतों को अपनाने से लक्ष्मी जी रूठ जाती हैं.
![Safalta Ki Kunji: इन कामों को कभी न करें, नहीं मिलता है धन की देवी लक्ष्मी जी का आशीर्वाद Motivational Quotes In Hindi Drugs Wine Greed And Arrogance Do Not Bless Lakshmi ji Know Safalta Ki Kunji Safalta Ki Kunji: इन कामों को कभी न करें, नहीं मिलता है धन की देवी लक्ष्मी जी का आशीर्वाद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/08/c9e5b7d8ce8a2eb8135382a6c95c77b9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Safalta Ki Kunji, Motivational Thoughts in Hindi : सफलता की कुंजी कहती है कि लक्ष्मी जी की कृपा जब होती है तो व्यक्ति को धन प्राप्त होता है. धन के साथ लक्ष्मी जी का आशीर्वाद मान सम्मान भी दिलाता है. लेकिन लक्ष्मी जी का आशीर्वाद पाना सरल कार्य नहीं है. इसके लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए. ये जरूरी बातें कौन सी हैं, आइए जानते हैं-
लालच से दूर रहें- सफलता की कुंजी कहती है कि लालच सबसे बुरी आदतों में से एक है. इससे दूर रहना ही बेहतर होता है. गीता में भी लोभ को सबसे बड़ा अवगुण बताया गया है. लालच कई अन्य खराब आदतों को भी जन्म देता है. लालच करने वाला व्यक्ति कभी संतुष्ठ नहीं होता है. उसकी चाहत कभी कम नहीं होती है. ऐसे व्यक्ति स्वार्थी बन जाते हैं और अपने स्वार्थ के लिए गलत कार्यों को करने से भी नहीं चूकते हैं. लालच करने वालों को लक्ष्मी जी का भी आशीर्वाद नहीं मिलता है. लक्ष्मी जी ऐसे लोगों को छोड़कर चली जाती हैं.
Chanakya Niti : चाणक्य की इन बातों में छिपे हैं श्रेष्ठ पिता बनने के गुण, ऐसे करें संतान की परवरिश
नशे की लत- सफलता की कुंजी कहती है कि जीवन में ऐसे लोगों को कभी लक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त नहीं होता है जो नशा करते हैं. नशे में ही डूबे रहते हैं. लक्ष्मी जी ऐसे लोगों को पसंद नहीं करती है. नशा प्रदान करने वाली चीजों का त्याग करना चाहिए. ऐसी चीजों का सेवन कभी नहीं करना चाहिए. नशा करने से तन, मन और धन तीनों की बर्बादी होती है. नशा अपनों से भी दूर कर देता है.
अहंकार- सफलता की कुंजी कहती है कि अहंकार को लक्ष्मी जी बिल्कूल भी पसंद नहीं करती हैं. जो पद और प्रतिष्ठा पाने के बाद अहंकार करने लगते हैं. दूसरों का अपमान करने में प्रसन्नता महसूस करते हैं. ऐसे लोगों को लक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त नहीं होता है, ऐसे लोगों का लक्ष्मी जी बहुत जल्द त्याग कर देती हैं. अहंकार करने वालों को सम्मान भी प्राप्त नहीं होता है. अहंकार के कारण दूसरे लोग इनसे दूरी बना लेते हैं.
यह भी पढ़ें:
Shani Dev: 2022 में इन राशि वालों के होने जा रहे हैं 'वारे-न्यारे', शनि नहीं करेंगे करेंगे परेशान
2022 में इन राशि के लोगों को मिल सकता विदेश जाने का मौका, जानें इस लिस्ट में कौन सी राशियां है शामिल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)