Motivational Thoughts in Hindi, Safalta Ki Kunji : सफलता की कुंजी कहती है कि जिसके पास ज्ञान है और आसपास योग्य व्यक्ति मौजूद हैं उसे जीवन में सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है. इसीलिए जीवन में सफलता उसी व्यक्ति को मिलती है जो शिक्षा को ग्रहण करने के लिए सदैव तैयार रहता है. सफलता की कुंजी कहती है कि ज्ञान प्राप्त करने की कोई उम्र नहीं होती है. ज्ञान हासिल करने के लिए व्यक्ति को सदैव तैयार रहना चाहिए. जीवन में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं इस बात का सदैव ध्यान रखें-


अच्छी संगत को अपनाएं
सफलता की कुंजी कहती है अच्छी संगत का व्यक्ति की सफलता में सबसे बड़ा योगदान होता है. जो लोग अच्छे और योग्य व्यक्तियों के साथ रहते हैं उनके साथ अधिक समय व्यतीत करते हैं वे जीवन में सफलता के साथ-साथ सम्मान भी प्राप्त करते हैं. व्यक्ति को अपनी संगत को लेकर सदैव सावधान रहना चाहिए. बुरी संगत के कारण प्रतिभाशाली व्यक्ति भी अपनी प्रतिभा का पूर्ण लाभ दूसरों को नहीं दे पाता है. इसलिए बुरी संगत का सदैव त्याग करना चाहिए. बुरी संगत प्रतिभा को नष्ट करती है. व्यक्ति को लक्ष्य से भटकाती है. बुरी संगत को ज्ञान से ही दूर किया जा सकता है. माना जाता है कि बुरी चीजें व्यक्ति को बहुत जल्दी आकर्षित करती हैं. इससे तभी बच सकते हैं जब आपको सही और बुरे का ज्ञान होगा. जो व्यक्ति विद्वान और संतों की संगत करते हैं, वे सदैव बुरे कार्यों से दूर रहते हैं.


शिक्षा और संस्कार का महत्व
सफलता की कुंजी कहती है कि शिक्षा का महत्व भी तभी है जब संस्कार और संगत अच्छे हों. संस्कार से ही शिक्षा का उपयोग कैसे करना है, इसकी प्रेरणा मिलती है. संगत से सफलता की राह आसान हो जाती है. सफलता की कुंजी कहती कि शिक्षित होना ही सफलता नहीं है. सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि शिक्षा से दूसरों का कितना भला हुआ. लोगों के कल्याण की भावना को ध्यान में रखकर किया गया कार्य सफलता प्रदान करता है.


यह भी पढ़ें:
Astrology : इस राशि की लड़कियां जब बोलने पर आती हैं तो सामने वाले की बोलती कर देती हैं बंद


Shani Dev : ढाई साल बाद शनि देव बदलने जा रहे हैं राशि, मीन राशि पर कब शुरु होगी शनि की साढ़े साती, जानें