Safalta Ki Kunji: दूसरों की नकल करके नहीं हो सकते सफल, पहचानें अपने भीतर के गुण-अवगुण
Safalta Ki Kunji: सफलता प्राप्त करने के लिए सबसे पहले अपने भीतर के गुण और अवगुण की पहचना करना सीखें. अवगुणों या गलतियों से सीखने की कोशिश करें और जीवन में आगे बढ़ें.
Safalta Ki Kunji Motivational Thoughts: जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए हम अपने आसपास या घर-पिरवार के सफल व्यक्तियों से सीखते हैं. उन्हीं के बताए मार्ग पर चलने की कोशिश करते हैं. इसके अलावा देश-विदेश में तमाम ऐसे सफल व्यक्तियों के बारे में जानते हैं, जिनकी सफलता के पीछे बहुत सारी संघर्ष की कहानियां जुड़ी होती है. इनसे हम प्रेरणा लेते हैं और जीवन में आगे बढ़ने व सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित होते हैं. लेकिन इससे साथ ही सफल व्यक्ति बनने के लिए आपको सबसे पहले अपने भीतर के गुण और अवगुणों को पहचानने की जरूरत है.
गुण-अवगुण- हर व्यक्ति में कुछ गुण और अवगुण होते हैं. सफल होने के लिए आपको अपने भीतर के गुणों को पहचानने की कला सीखनी होगी. आपके गुण ही सफलता दिलाने के लिए मददगार होते हैं.
गलतियों को स्वीकार करें- इंसान अपनी गलतियों से ही सीखता है. लेकिन सबसे पहले अपनी गलतियों को स्वीकार करना सीखें. यह सफलता का पहला कदम है. क्योंकि गलतियों से बचकर आप कभी आगे नहीं बढ़ सकते. गलतियों को स्वीकार कर इसे दोहराने के बजाय सुधाने की कोशिश करें.दूसरों की नकल न करें- नकल करना एक तरह से भेड़चाल चलने के बराबर है. सफल व्यक्ति के संघर्ष से प्रेरणा लीजिए. लेकिन दूसरों की नकल करने से कभी सफलता हासिल नहीं होती. दूसरों की नकल करने वाले यदि सफल हो भी जाए तो जीवन में आगे नहीं बढ़ सकते और ना ही इन्हें संतुष्टि प्राप्त होती है.
खुद को न समझें संपन्न- आप अपने काम को पूरा करने के लिए दूसरों की मदद लें. कभी खुद को संपन्न और दूसरों को कम न आंकें. ऐसा करना भविष्य में आपके लिए नुकसान बन सकता है. सफलता प्राप्त करने के लिए दूसरो की मदद लेने से कभी हिचकिचाएं नहीं.
ये भी पढ़ें: Garuda Purana: घर पर होगा मां लक्ष्मी का आगमन, याद रखें गरुड़ पुराण की ये 5 बातें
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.