Motivational Thoughts in Hindi: सफलता की कुंजी कहती कि दिन की शुरुआत नेक कार्य से करनी चाहिए. जब कोई ऐसा करता है तो उसका पूरा दिन अच्छा जाता है. आत्मविश्वास बना रहता है. मन प्रसन्न रहता है. ऐसा करने से लक्ष्य की प्राप्ति होती है. सफलता मिलती है और मन सम्मान में भी वृद्धि होती है. सुबह उठकर क्या करना चाहिए आइए जानते हैं-
धरती माता का आशीर्वाद लें- सफलता की कुंजी कहती है कि सुबह उठकर सबसे पहले धरती माता के पैर छुने चाहिए. धरती माता का आभार व्यक्त करना चाहिए. शास्त्रों में इसके लिए मंत्र भी बताया गया है. ये मंत्र है-
समुद्र-वसने देवि, पर्वत-स्तन-मंडिते।
विष्णु-पत्नि नमस्तुभ्यं, पाद-स्पर्शं क्षमस्व मे॥
माता-पिता का आशीर्वाद प्राप्त करें- सुबह उठकर माता-पिता का आशीर्वाद लेना अत्यंत शुभ बताया गया है. सुबह उठकर माता-पिता या घर के बड़ों का आशीष लेने से घर का वास्तु दूर होता है. घर में सदैव सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है. ऐसा करने से लक्ष्मी जी भी प्रसन्न होती हैं. जिस घर में बड़ों के आदर और सम्मान का ध्यान रखा जाता है, वहां पर सदैव सुख-समृद्धि और वैभव बना रहता है.
पितरों का स्मरण करें- सुबह उठकर पितरों का भी स्मरण करना चाहिए. पितरों का आभार व्यक्त करना चाहिए. इससे पितरों की आत्मा को शांति मिलती है. शास्त्रों में पितरों के लिए आभार व्यक्त करने के लिए बताया गया है. इससे पितरों की कृपा सदैव बनी रहती है.
प्रतिदिन एक नेक कार्य करें- सुबह उठकर पूरे दिन में एक नेक कार्य करने का प्रण लेना चाहिए और उसे पूर्ण करना चाहिए. नेक कार्य करने से आत्मविश्वास में वृद्धि होती है. मान सम्मान बढ़ता है. जो व्यक्ति इन नियमों का पालन करता है, उन्हे जीवन में सफलता प्राप्त होती है. ऐसे लोग दूसरों के लिए प्ररेणा बनते हैं. ऐसे लोगों को हर स्थान पर सम्मान मिलता है.