Motivational Thoughts in Hindi, Safalta Ki Kunji : सफलता की कुंजी कहती है कि लक्ष्मी जी की कृपा जब होती है तो सभी दुख मिट जाते हैं. शास्त्रों में लक्ष्मी जी को धन की देवी बताया गया है. लक्ष्मी जी को वैभव की देवी भी कहा गया है. मान्यता है कि जब लक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है तो व्यक्ति के जीवन खुशियां भर जाती हैं. ऐसे व्यक्ति को जीवन में मान सम्मान भी प्राप्त होता है. लक्ष्मी जी का आशीर्वाद तभी प्राप्त होता है जब इन बातों का ध्यान रखते हैं-


लोभ- सफलता की कुंजी कहती है कि जो लोग लोभ करते हैं उन्हें लक्ष्मी जी कभी अपना आशीर्वाद नहीं देती हैं. लोभ करने वाला व्यक्ति सदैव परेशान रहता है. ऐसे लोग दूसरों की प्रगति से परेशान रहते हैं. बिना परिश्रम किए ही ऐसे लोग सफलता प्राप्त करना चाहते हैं. लोभ कभी नहीं करना चाहिए. लोभ करने वाला व्यक्ति कभी संतुष्ट नहीं रहता है और हमेशा परेशान रहता है.


धन का प्रयोग- सफलता की कुंजी कहती है कि जो लोग धन आने पर धन का सही ढंग से प्रयोग नहीं करते हैं, उन्हें लक्ष्मी जी छोड़कर चली जाती हैं. धन का प्रयोग बहुत सोच समझकर करना चाहिए. जो लोग अनावश्यक चीजों पर धन का व्यय करते हैं, उनके जीवन में सदैव धन की कमी बनी रहती है. धन का प्रयोग दूसरों को कष्ट देने के लिए कभी नहीं करना चाहिए. इससे लक्ष्मी जी नाराज होती हैं.


धोखा- सफलता की कुंजी कहती है कि धोखा देना सबसे बुरी आदतों में से एक है. धोखा कभी नहीं देना चाहिए. जो लोग अपने स्वार्थ के लिए दूसरों को धोखा देते हैं उन्हें लक्ष्मी जी का आशीर्वाद कभी नहीं मिलता हैं. ऐसे लोगों को सम्मान प्राप्त नहीं होता है. धोखा देना बुरी बात है. इससे दूर रहना चाहिए.


सेवाभाव- सफलता की कुंजी कहती है कि सेवाभाव से किए गए कार्य अवश्य सफल होते हैं. जो लोग मानव कल्याण को ध्यान में रखकर अपने कार्यों को करते हैं उन पर लक्ष्मी जी की कृपा सदैव बनी रहती है. ऐसे लोगों को जीवन में धन की कमी नहीं रहती है.


यह भी पढ़ें:
Baital Pachisi : 'मालती' का असली पति कौन? राजा विक्रम का उत्तर सुनकर बैताल भी रहा गया दंग


कुंडली के पंचम भाव में छिपा होता है 'लव मैरिज' की सफलता का राज