Safalta Ki Kunji: इन कामों को करने वाले हो जाते हैं निर्धन, रूठ जाती हैं लक्ष्मी जी
Motivational Thoughts in Hindi : चाणक्य नीति (Chanakya Niti) कहती है कि जीवन में धन का विशेष महत्व है. लेकिन ये तभी आता है जब व्यक्ति इन कामों से दूरी बनाकर रखता है.
Safalta Ki Kunji, Motivational Thoughts: सफलता की कुंजी कहती है कि धन की उपायोगिता को समझना चाहिए. कलयुग में धन को एक महत्वपूर्ण साधन माना गया है. लक्ष्मी जी को धन की देवी बताया गया है. लक्ष्मी जी की का आशीर्वाद प्राप्त होने पर जीवन की परेशानियां दूर हो जाती हैं. धन आने पर मान सम्मान में वृद्धि होती है. इसीलिए लक्ष्मी जी को वैभव प्रदान करने वाली देवी भी माना गया है. लक्ष्मी जी को प्रसन्न रखने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. जो लोग इन बातों का ध्यान नहीं रखते हैं, लक्ष्मी जी उन्हें छोड़कर चली जाती है. ये कौन ये कार्य हैं जिन्हें नहीं करना चाहिए, आइए जानते हैं-
धन को सोच समझ कर खर्च करें- सफलता की कुंजी कहती है कि जो लोग धन को सोच समझ कर खर्च नहीं करते हैं वे आगे चलकर परेशानी उठाते हैं. धन की बचत करनी चाहिए. धन की बचत व्यक्ति को बुरे वक्त से बचाती है. जो लोग धन आने पर उसे इधर-उधर खर्च कर देते हैं वे बुरा वक्त आने पर मुसीबतों का सामना करते हैं.
Chanakya Niti : संतान को लायक बनाती हैं चाणक्य की अनमोल बातें
धन का अहंकार कभी न करें- सफलता की कुंजी कहती है कि धन आने पर अहंकार और अन्य प्रकार की बुराइयों से दूर रहना चाहिए. धन आने पर व्यक्ति को कभी भी अपने संघर्ष के दिनों को नहीं भूलना चाहिए. धन आने पर व्यक्ति को धैर्य और गंभीर हो जाना चाहिए. धन आने पर अहंकार भूलकर भी नहीं करना चाहिए. अहंकार करने वालों को लक्ष्मी जी पसंद नहीं करती हैं. ऐसे व्यक्ति को अपना आशीर्वाद नहीं देती हैं.
दूसरों का अहित न करें- सफलता की कुंजी कहती है कि धन आने पर कभी भी इसका प्रयोग दूसरों को हानि पहुंचाने के लिए नहीं करना चाहिए. जो लोग ऐसा करते हैं उनसे लक्ष्मी जी बहुत जल्द नाराज हो जाती है.ऐसे लोगों को आगे चलकर परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
यह भी पढ़ें:
Horoscope 17-18 December 2021:17- 18 दिसंबर को इन राशि वालों को हो सकती है हानि, जानें अपना भविष्यफल