Safalta Ki Kunji, Motivational Thoughts in Hindi: सफलता की कुंजी कहती है कि धन की प्राप्ति जीवन को सरल बनाती है. लक्ष्मी जी को धन की देवी माना गया है. भौतिक युग में धन का एक प्रमुख साधन बताया गया है. जिसके माध्यम से व्यक्ति अपनी सुख सुविधाओं की चीजों को एकत्र कर सकता है. इसके साथ ही धन की प्राप्ति व्यक्ति की कुशलता, आत्मविश्वास और लोकप्रियता में भी वृद्धि करता है. यही कारण है हर व्यक्ति लक्ष्मी जी का आशीर्वाद पाना चाहता है. सफलता की कुंजी कहती है कि लक्ष्मी जी की कृपा तभी प्राप्त होती है जब व्यक्ति इन बातों का ध्यान रखता है-


समय का महत्व- सफलता की कुंजी कहती है कि जो व्यक्ति अपने सभी कार्यों को समय पर पूर्ण करता है. कार्यों को पूरे मन से करता है और उनकी गुणवत्ता का भी गंभीरता से ध्यान रखता है, ऐसे व्यक्ति को लक्ष्मी जी का आशीर्वाद अवश्य प्राप्त होता है. ऐसे लोग जॉब और बिजनेस में अपार सफलता प्राप्त करते हैं.


Chanakya Niti : माता-पिता की इन आदतों का संतान पर पड़ता है बुरा प्रभाव


लक्ष्य को पाने के लिए परिश्रम करें- सफलता की कुंजी कहती है कि जो लोग अपने लक्ष्य को लेकर कठोर परिश्रम करने के लिए तैयार रहते हैं, परिश्रम से ही सफलता प्राप्त होती है. परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है. इसलिए परिश्रम से कभी नहीं घबराना चाहिए, जो अपने कार्य को पूजा मानकर परिश्रम करते हैं, उन्हें लक्ष्मी जी काफी निराश नहीं करती हैं. उन्हें जीवन में अपार धन प्राप्त होता है.


लोभ न करें- सफलता की कुंजी कहती है कि लक्ष्मी जी को जो चीजें नापसंद हैं, उनमे से एक लोभ भी है. लालच करने वाले को लक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त नहीं होता है. लोभ के साथ कई प्रकार की बुरी आदतें भी आती हैं, जो व्यक्ति को सफलता से दूर करती हैं. लोभ जीवन की शांंति को नष्ट करता है. लोभ व्यक्ति को झूठ बोलने के लिए विवश करता है, स्वार्थी बनाता है. अत: लालच से दूर रहना चाहिए.


यह भी पढ़ें:
Astrology : इस राशि की लड़कियां होती हैं चंचल और होशियार, गलत बात पर नहीं करती हैं समझौता


Astrology : कुंडली में जब हो 'गुरु चांडाल' योग तो नहीं बनते हैं काम, कैसे बनता है ये योग जानकार रह जाएगें हैरान