Safalta Ki Kunji, Motivational Thoughts in Hindi: जीवन में सफलता और असफलता व्यक्ति के गुण और अवगुणों पर निर्भर करती है. व्यक्ति जब अच्छे और श्रेष्ठ कार्य करते हुए अपने लक्ष्यों की तरफ आगे बढ़ता है तो उसे सफलता प्राप्त होती है. ऐसी सफलता दूसरों को भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है. 


सफलता की कुंजी भी यही कहती है कि जीवन में सफलता अच्छे गुणों से ही संभव है. ये सफलता लंबे समय तक कायम रहती है. जो व्यक्ति अपने ज्ञान और अनुभव से अपनी प्रतिभा को निखारता है और जब इस प्रतिभा को श्रेष्ठ गुणों का सहारा मिल जाता है तो धनद की देवी लक्ष्मी जी की कृपा भी बरसने लगती है. इसलिए व्यक्ति को सदैव श्रेष्ठ गुणों को अपनाने पर बल देना चाहिए. ये श्रेष्ठ गुण कौन से हैं, आइए जानते हैं-


मेहनत करने से न घबराएं- सफलता की कुंजी कहती है कि जो व्यक्ति परिश्रम से नहीं घबराता है और अपने लक्ष्य को पाने के लिए निरंतर मेहनत करता रहता है, उसके जीवन में धन की कमी कभी नहीं रहती है. ऐसे लोग धन की कमी का रोना कभी नहीं रोते हैं. कह सकते हैं ऐसे लोगों पर लक्ष्मी जी की विशेष कृपा बनी रहती है. शास्त्रों में भी बताया गया है कि परिश्रम करने वालों को लक्ष्मी जी कभी निराश नहीं करती हैं. इसलिए जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो मेहनत करने से कभी न घबराएं.


प्रेम पूवर्क लोगों से मिले- सफलता की कुंजी कहती है कि जीवन की सफलता में व्यक्ति के स्वभाव का विशेष योगदान होता है. जो व्यक्ति दूसरों से प्रेम से मिलता है. विनम्रता से उनके अच्छे विचारों को अपनाता है. ऐसे व्यक्ति को सम्मान प्राप्त होता है. लक्ष्मी जी ऐसे लोगों को पसंद करती हैं.


नियम का पालन- सफलता की कुंजी कहती है कि जो नियमों को अपनाता है और अनुशासन में रहकर प्रत्येक कार्य को समय पर पूर्ण करता है. उस पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा रहती है. ऐसे लोग जीवन में अपार धन की प्राप्ति करते हैं. लक्ष्मी जी ऐसे लोगों को कभी छोड़कर नहीं जाती हैं.


करुणा- सफलता की कुंजी कहती है कि जो व्यक्ति दूसरों के प्रति करुणा का भाव रखता है तथा अहंकार और क्रोध से दूर रहकर दूसरों को आदर और सम्मान प्रदान करता है. ऐसा व्यक्ति हर स्थान पर आदर सम्मान प्राप्त करता है. 


मानव कल्याण- सफलता की कुंजी कहती है कि जो व्यक्ति मानव कल्याण की भावना से अपने कार्यों को करता है. ऐसे व्यक्ति को संकट आने पर भी कष्ट नहीं होता है. सहयोग के लिए सैकड़ों हाथ खड़े रहते हैं. ऐसे लोग कभी दुखी नहीं रहते हैं हमेशा संतुष्ठि का भाव उनके मुख पर बना रहता है. ऐसे लोगों को लक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है.


यह भी पढ़े:
Makar Sankranti 2022 : ग्रहों के राजा 'सूर्य' की इन राशियों पर बरसने जा रही है कृपा, जानें अपनी राशिफल


Astrology : नहीं पता है आपको अपनी राशि, तो यहां करें क्लिक, नाम के पहले अक्षर से लगाएं राशि का पता