Safalta Ki Kunji, Motivational Thoughts in Hindi: सफलता की कुंजी कहती है कि जो लोग ज्ञान और अच्छी संगत को लेकर गंभीर रहते हैं वे सदैव सफलता पाते हैं और सम्मान भी प्राप्त करते हैं. जीवन में सफल होना है तो इन बातों को कभी भी अनदेखा न करें.


योग्य बनें, हर समय कुछ नया सीखें
सफलता की कुंजी कहती है कि जीवन में सफलता उसी को मिलती है जो शिक्षा को ग्रहण करने के लिए सदैव तैयार रहता है. ऐसे लोग सदैव कुछ नया सीखते हैं. ज्ञान हासिल करने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए. शिक्षा प्राप्त करने की कोई उम्र नहीं होती है. ज्ञान प्राप्त करने के लिए मन में आत्मविश्वास होना चाहिए. जब व्यक्ति पूरी तरह से ठान लेता है तो उसे कुछ सीखने से कोई नहीं रोक सकता है. 


Laxmi Ji : घर में इस चीज के होने से कभी खाली नहीं होती है तिजोरी, सदैव बनी रहती है 'लक्ष्मी'


संस्कार और संगत पर अवश्य ध्यान दें
सफलता की कुंजी कहती है कि शिक्षा का महत्व भी तभी है जब संस्कार और संगत अच्छे हों. संस्कार से ही शिक्षा का उपयोग कैसे करना है, इसकी प्रेरणा मिलती है. संगत से सफलता की राह आसान हो जाती है.


सदैव नेक कार्य करें
सफलता की कुंजी कहती है कि व्यक्ति को परिश्रम करने के लिए सदैव तैयार रहना चाहिए. फल की चिंता नहीं करनी चाहिए. कार्य यदि श्रेष्ठ है तो उसका परिणाम भी श्रेष्ठ होगा.  मानव कल्याण को लेकर सदैव गंभीर रहना चाहिए, जो भी कार्य करें उससे दूसरों का कितना हित होगा, इसपर सदैव चिंतन करना चाहिए.


ऐसे लोगों से दूर रहें
सफलता की कुंजी कहती है कि व्यक्ति को अपनी संगत को लेकर सावधान रहना चाहिए. बुरी संगत के कारण प्रतिभाशाली व्यक्ति भी अपनी प्रतिभा का पूर्ण लाभ दूसरों को नहीं दे पाता है. बुरी संगत का सदैव त्याग करना चाहिए. बुरी संगत प्रतिभा को नष्ट करती है. व्यक्ति को लक्ष्य से भटकाती है. बुरी संगत को ज्ञान से ही दूर किया जा सकता है. जो व्यक्ति विद्वान और संतों की संगत करते हैं, वे सदैव बुरे कार्यों से दूर रहते हैं.


Hanuman Jayanti 2022 : हनुमान जयंती कब है? इस दिन का जानें पंचांग और शुभ मुहूर्त