Motivational Thoughts in Hindi: सफलता की कुंजी कहती है जो दिन का आरंभ नेक और उत्तम कार्य से करते हैं वे सदैव सफलता के शिखर को स्पर्श करते हैं. ऐसे लोग दूसरों के लिए प्रेरणा बनते हैं और समाज को नई दिशा प्रदान करते हैं. सुबह उठकर इन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. आइए जानते हैं इन महत्वपूर्ण बातों को-


कब उठाना चाहिए- सफलता की कुंजी कहती है कि निरोग रहना है तो ब्रह्म मुहूर्त से सूर्योदय के बीच किसी भी समय जागना सबसे अच्छा माना गया है. मान्यता है कि इस समय प्रकृति में सात्विक गुण होते हैं. इससे मन को शांति और इंद्रियों को ताजगी मिलती है. इसलिए जो लोग सूर्योदय से पहले उठते हैं उन पर लक्ष्मी जी की भी कृपा बनी रहती है.


Chanakya Niti : जो इन बातों पर नहीं देते हैं ध्यान, उन्हें बर्बाद होने से कोई नहीं रोक सकता है


जो सोता है वो खोता है- सफलता की कुंजी कहती है जो अधिक देर तक सोता है, उसे आलस घेरे रहता है. आलस सबसे बड़ा शत्रु है. आलसी व्यक्ति अवसरों का लाभ नहीं उठा पाता है. आलसी व्यक्ति आज के कार्य को कल पर टालने की कोशिश करता है. इसीलिए आलसी व्यक्ति लाभ के अवसरों को गंवा बैठता है, दूसरों लोग आगे निकल जाते हैं. 


न करें ये काम- सफलता की कुंजी कहती है कि सुबह उठकर क्रोध और वाणी को खराब नहीं करना चाहिए. जो लोग ऐसा करते हैं वे तनाव और कलह को आमंत्रित करते हैं. सफलता में तनाव और कलह सबसे बड़े बाधक है. सुबह उठकर मन को प्रसन्न रखने वाले कार्य करने चाहिए. ऐसा करने से पूरे दिन मन उत्साह से भरा रहता है. सभी कार्यों को समय पर पूर्ण करने की शक्ति मिलती है. इसके साथ ही ऊर्जा भी बनी रहती है.


यह भी पढ़ें:
Horoscope 2022 : इन राशियों को धन के मामले में देना होगा ध्यान, नहीं तो लक्ष्मी जी हो सकती हैं नाराज


January 2022 : साल का पहला महीना धार्मिक दृष्टि से है महत्वपूर्ण जानें कब है मकर संक्रांति, दुर्गाष्टमी, लोहड़ी और वैकुंठ एकादशी व्रत