(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Motivational Quotes: उठो जागो और तब तक मत रूको... स्वामी विवेकानंद के अनमोल विचार बदल सकते हैं लाइफ
Swami Vivekananda Quotes: स्वामी विवेकानंद भारत आध्यात्मिक नेताओं और विद्वानों में से एक हैं. स्वामी विवेकानंद एक समाज सुधारक थे जिनके विचारों ने क्रांति ला दी.
Swami Vivekananda Quotes: स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी लोगों के दिलों दिमाग में छाए रहते हैं. स्वामी विवेकानंद एक समाज सेवक, समाज सुधारक थे, जिनके विचारों ने लोगों के अंदर क्रांति ला दी. स्वामी विवेकानंद एक ऐसे देश भक्त थे जिन्होंने अपना कण-कण देश भक्ति के नाम कर दिया.
4 जुलाई के दिन हर साल स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि मनाई जाती है. स्वामी विवेकानंद भारत आध्यात्मिक नेताओं और विद्वानों में से एक हैं. स्वामी विवेकानंद जी भारत के आध्यात्मिक गुरु थे, जिन्होंने दुनिया भर को हिंदुत्व और आध्यात्म का पाठ पढ़ाया. स्वामी विवेकानंद ने छोटी सी उम्र में जो ज्ञान हासिल किया, उसके बाद वह युवाओं के लिए प्रेरणा बन गए. स्वामी विवेकानंद का निधन 39 वर्ष की उम्र में 4 जुलाई, 1902 को हुआ. उन्होंने जितने भी भाषण दिए ज्यादातर युवाओं को संबोधित करते हुए दिए.
स्वामी विवेकानंद जी ने कुछ खास संदेश दिए थे. आइए जानते हैं स्वामी विवेकानंद जी के प्रसिद्ध संदेशों के बारे में. उनके अनमोल वचन आज भी लोगों में जीवित हैं और जिंदगी के हर मोड़ पर हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं. उनके वचन आपके जिंदगी बदल सकते हैं और आपको नए काम करने के लिए प्रहोत्साहित करते हैं.
ख़ुद को कमज़ोर समझना सबसे बड़ा पाप है.
उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए.
सत्य को हज़ार तरीकों से बताया जा सकता है, फिर भी हर एक सत्य ही होगा.
संगति आप को ऊंचा उठा भी सकती है और यह आप की ऊंचाई को खत्म भी कर सकती है.
सच को कहने के हजारों तरीके हो सकते हैं और फिर भी सच तो वही रहता है.
ये भी पढ़ें
रविवार के दिन ना करें तुलसी से जुड़ी ये गलती, आ सकती है बड़ी मुसीबत
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.