Safalta Ki Kunji, Motivational Thoughts In Hindi: हर व्यक्ति जीवन में सफल बनना चाहता है और सफलता को प्राप्त करना चाहता है. अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए वह तमाम तरह के काम, मेहनत और संघर्ष करता है. लेकिन लक्ष्य हासिल करने में कभी-कभी असफलता हाथ लगती है और गलतियां भी होती हैं.
इनमें कुछ गलतियां ऐसी होती हैं, जिनसे सीख लेकर आप आगे बढ़ते हैं तो वहीं कुछ ऐसी भी गलतियां होती हैं जो असफलता का कारण बनती है. लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए इन छोटी-छोटी गलतियों पर ध्यान देने की जरूरत है. क्योंकि ये छोटी-छोटी गलतियां ही सफलता के मार्ग में बाधा उत्पन्न करती है. जानते हैं वो कौन सी गलतियां हैं जिसका व्यक्ति के जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और वह सफलता को हासिल नहीं कर पाता.
धर्म धनं च धान्यं च गुरोर्वचनमौषधम्। सुगृहीतं च कत्र्तव्यमन्यथा तु न जीवति।।
इस श्लोक का अर्थ है कि, धार्मिक कार्य महत्वपूर्ण होते हैं और इसे बहुत महत्व दिया गया है. जो व्यक्ति धार्मिक कार्य नहीं करते या इसमें गलतियां करते हैं उन्हें लाख मेहनत करने बावजूद भी शुभ की जगह विपरीत परिणाम मिलने लगते हैं और यही आपके असफलता का कारण बनता है. इसलिए धार्मिक कार्य को मन लगाकर और पूरी सतर्कता के साथ करें.
असफल होने का दूसरा कारण यह भी है कि, किसी व्यक्ति के पास धन तो खूब होता है लेकिन उसे इस्तेमाल करने की सही जानकारी नहीं होती. ऐसे लोग केवल अपना ही नहीं बल्कि पूर्वजों की जमा पूंजी भी नष्ट कर देते हैं. इसलिए धन को खर्च करते समय भी सतर्क रहें और उचित काम व जरूरी चीजों पर ही धन खर्च करें. व्यर्थ के कार्यों में पैसा बर्बाद करने वाले ही सुखों से वंचित रह जाते हैं.
हर जगह से ज्ञान या जानकारी प्राप्त करना अच्छी बात है. लेकिन ऐसे लोग ज्ञानी नहीं कहलाते और ना ही सफल हो पाते हैं. क्योंकि हर जगह से या हर विषय का थोड़ा-थोड़ा ज्ञान होने वाले व्यक्ति योग्य नहीं होते हैं, बल्कि जिसके पास किसी एक विषय का संपूर्ण ज्ञान होता है वह उस क्षेत्र में सफलता हासिल करते हैं.
ये भी पढ़ें: Safalta Ki Kunji: बिना विचारे जो करे, सो पाछे पछताय...आज की सफलता की कुंजी क्या कहती है? यहां पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.