New Year 2022 : साल 2022 का आगाज करने जा रहे हैं तो इन बातों पर एक बार जरूर गौर कर लें, सफलता चूमेगी कदम
Motivational Quotes: साल 2022 आने वाला है. बीते साल की बुरी यादों को हटाते हुए नए साल का गर्मजोशी के साथ स्वागत करने के लिए आप लोग तैयार हैं. इस नए साल का इन अच्छी बातों से करे आगाज.
Motivational Quotes, Happy New Year 2022 : घड़ी की सूई अब नए साल के आने का इशारा करने लगी है. नए साल को सुंदर और बेहतर बनाने के लिए सभी लोगों ने तैयारी आरंभ भी कर दी हैं. हर कोई नए साल का स्वागत करने के लिए बेसब्री से तैयार है. इस नये साल में हम अपने लक्ष्य और सफलता को कैसे पा सकते हैं, आइए जानते हैं-
2022 में क्रोध को कहें अलविदा
क्रोध को सबसे बड़ा शत्रु बताया गया है. गीत में भी भगवान श्रीकृष्ण ने क्रोध को सबसे बड़ा अवगुण बताया है. क्रोध में व्यक्ति सही और गलत का अंतर भूल जाता है. इसलिए इस नए साल में क्रोध का त्याग करें.
वर्ष 2022 में अहंकार को कहें 'न'
जीवन अनमोल है. इसे अहंकार से खराब न करें. अहंकार ऐसा अवगुण है जो अपनों को भी दूर कर देता है. अहंकार व्यक्ति का सबकुछ नष्ट कर देता है. लंकापित रावण का सर्वनाश अहंकार के कारण ही हुआ, इसलिए साल 2022 में अहंकार को दूर करें.
सत्य को अपनाएं
साल 2022 में दोनों हाथों को अच्छी चीजों को अपनाने के लिए खोल दें. सत्य को अपनाएं. सत्य कभी मिटता नहीं है. ये अटल है. सत्य को अपनाने वाले दुख और कष्ट पर विजय प्राप्त करते हैं.
वाणी में मिठास पैदा करें
वर्ष 2022 सभी के लिए महत्वपूर्ण है. बीते साल जिन लक्ष्यों को प्राप्त नहीं कर पाए. कहां पर कमियां रही और कौन सी गलतियां की. इनका स्मरण करते हुए. इस पर गौर करें कि कहीं वाणी दोष के कारण कार्य और संबंध बिगड़े तो नहीं है. यदि ऐसा है तो इस साल वाणी को खराब न करें और वाणी में मधुरता लाने का प्रयास करें.
2022 में विनम्रता के महत्व को जानें
विनम्रता एक श्रेष्ठ गुण है. इस गुण से शत्रु को भी मित्र बनाया जा सकता है. गीता में भी विनम्रता के बारे में बताया गया है. जिनके स्वभाव में विनम्रता होती है, वे सभी के प्रिय होते हैं. ऐसे लोगों को हर स्थान पर सम्मान मिलता है.
निंदा न सुनें और न करें
साल 2022 में जिन बुरी आदतों से दूर रहना चाहते हैं उसमें निंद को भी शामिल कर लें. नए साल पर प्रण लें कि न निंदा करेंगे और न दूसरों की निंदा सुनेंगे. निंदा करना या सुनना अच्छा नहीं माना गया है. इससे लोभ, शत्रुता और मनमुटाव की स्थिति पैदा होती है.
अनुशासन का पालन करें
2022 में लक्ष्यों को पाने के लिए कठोर अनुशासन का पालन करें. जिन कार्यों को आलस या समय की कमी के कारण पूरा नहीं कर पाए, उन कार्यों को इस वर्ष पूर्ण करना चाहते हैं तो जीवन में अनुशासन को लागू करना होगा. अनुशासन से समय का महत्व पता चलता है. अनुशासन जीवन को बेहतर बनाता है.
समय प्रबंधन सीखें
नए साल में सफलता का आनंद लेना चाहते हैं तो समय प्रबंधन की कला को सीखें. समय की कीमत जो लोग जानते हैं उन्हें कभी असफलता का मुंह नहीं देखना पड़ता है. समय कभी किसी के लिए नहीं रूकता है. जो समय गुजर जाता है वो फिर लौटकर नहीं आता है. इसलिए हर पल कीमती है. इसका लाभ उठाने का प्रयास करें.
2022 में ये लोग शुरू कर सकते हैं खुद का 'बिजनेस', किन राशियों पर रहेगी लक्ष्मी जी की कृपा, जानें