Motivational Quotes: समस्याओं को चुटकी में सुलझा देंगे आपके 2 काम, खुशियां नहीं छोड़ेगी दामन
Motivational Quotes: सही समय पर लिया सही निर्णय न सिर्फ आपको संकट से बचाते हैं बल्कि भविष्य भी सुधार देते हैं. ऐसे ही आपके दो काम है जो सही समय पर कर लिए जाए तो हर परेशानी खत्म हो सकती है.
Motivational Quotes: निराशा का अंधेरा भले ही कितना ही घना क्यों न हो उजाले की पतली सी किरण उससे पार पाने की उम्मीद जगा देती है. समस्याएं भी ऐसी ही है, इन्हें आपके विचार और व्यवहार बढ़ा भी सकते हैं और उनसे राहत भी दिला सकते हैं. बस जरुरत है तो सही समय, सही निर्णय लेने की. आपके दो ऐसे काम है जो हर संकट की घड़ी से आपको बचा सकते हैं.
जो लोग कर्म करते हैं उन्हें सफलता जरुर मिलती है, जैसे गोताखोर गहरे पानी में जाता है तो कुछ न कुछ लेकर ही आता है लेकिन डूबने के डर से किनारे बैठा व्यक्ति खाली हाथ ही रह जाता है.
जिस तरह न ज्यादा बारिश अच्छी न धूप, उसी तरह ज्यादा बोलना और हर समय चुप्पी साधना भी सही नहीं है. समय की मांग के अनुरूप कार्य करना चाहिए.
कबीरदास जी कहते है अगर कोई इंसान प्यार का वास्तविक रूप पहचान ले तो वही सच्चा ज्ञानी होता है. महज बड़ी-मोटी किताबें पढ़ने से कोई विद्वान नहीं बन जाता, इनका जीवन में अमल भी करना पड़ता है.
ओशो कहते है दुख पर ध्यान दोगे तो हमेशा दुखी रहोगे, सुख पर ध्यान देना शुरू करो. हम जिस पर ध्यान देते हैं, वही चीज सक्रिय हो जाती है
कबीरदास जी के अनुसार सज्जन की जाति नहीं उसके ज्ञान को समझना चाहिए. क्योंकि तलवार का मूल्य होता है न कि उसकी म्यान का.
जब प्यार और नफरत दोनों ही न हों तो हर चीज साफ और स्पष्ट हो जाती है. - ओशो
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.