Safalta Ki Kunji, Motivational Thoughts In Hindi: सफलता पाने की चाह हर किसी की होती है. लेकिन यह कई पक्षों पर निर्भर करती है. जैसे कि आपकी योग्यता, व्यक्तित्व, अभिरूचि और प्रयास. सफलता की कुंजी व्यक्ति के इन्हीं पक्षों पर निर्भर होती है.


सफलता की कुंजी को पाने के लिए व्यक्ति सतत प्रयास करता है और इसके लिए खूब मेहनत भी करता है. लेकिन सफलता उसी प्रयास से मिलती है जिसे उचित समय पर किया गया हो. यानी सही अवसर पर किया गया प्रयास ही आपको सफलता दिला सकता है. आपने एक कहावत सुनी होगी कि, अवसर बार-बार नहीं आते हैं. इसलिए सही अवसर की पहचान करें और अपनी योग्यता का प्रदर्शन भी सही समय पर करें. गलत समय पर किए सतत प्रयास का कोई लाभ नहीं. ठीक उसी तरह जैसे खेती के सूख जाने के बाद हुई वर्षा का कोई लाभ नहीं.



इन कारणों से सफलता का लक्ष्य रह जाता है अधूरा



  • समय सभी के लिए समान है. लेकिन इसी समय में कुछ लोग आगे निकल जाते हैं और कुछ पीछे रह जाते हैं. इसका कारण केवल इतना है कि जो लोग सही असवर पर सही काम नहीं करते वह अपने लक्ष्य तक पहुंच नहीं पाते हैं.

  • सफल बनने के लिए व्यक्ति को समय पाबंद होना जरूरी होता है वरना आप सफलता की रेस में पीछे रह जाएंगे. ठीक उसी तरह जैसे समय पर स्टेशन न पहुंचने से रेलगाड़ी का छूट जाना और मंजिल तक न पहुंच पाना. इसके लिए मेहनत सभी लोग करते हैं सभी ने टिकट के लिए पैसे खर्च किए और स्टेशन तक भी पहुंचे. लेकिन सही समय पर स्टेशन न पहुंचने वाले लोग मंजिल तक नहीं पहुंच पाते हैं.

  • इस बात का भी विशेष ध्यान रखें कि सही समय पर दी गई प्रतिक्रिया ही काम आती है. जैसे इंटरव्यू के दौरान आपके द्वारा दिए गए जवाबों से ही आपकी नौकरी निर्धारित होती है. इसलिए आप कितने भी ज्ञानी क्यों न हो अपने ज्ञान का प्रदर्शन सही समय और स्थान पर करें.

  • आलस्य भी आपकी सफलता में बाधा बनती है. इसलिए इसे तुरंत ही छोड़े. जो लोग किसी काम में आलस्य दिखाते हैं अवसर उनके हाथों से रेत की तरह फिसल जाती है. वहीं जुनूनी लोग सफलता पाने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करते हैं.  


ये भी पढ़ें: Navratri 2023: साल में कितने नवरात्र आते हैं? सभी नवरात्रि की पूजा विधि से लेकर मान्यताओं में होता है अंतर




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.