Motivational Quotes: असली सफलता की खुशी आपके काम में छिपी है, इसे पहचानने वाले रहते हैं संतुष्ट
Motivational Quotes: सफल व्यक्ति निराशा को पीछे छोड़कर आशा के साथ बढ़ता है, कहते हैं कामयाबी का असली आनंद आपकी कार्यशैली में ही छिपा है. आइए जानते हैं क्या है असली सफलता.
![Motivational Quotes: असली सफलता की खुशी आपके काम में छिपी है, इसे पहचानने वाले रहते हैं संतुष्ट Motivational Quotes Real happiness secret of success achieve goal tips Motivational Quotes: असली सफलता की खुशी आपके काम में छिपी है, इसे पहचानने वाले रहते हैं संतुष्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/20/84c6a12d91a44c230235fc9e2051e08f1695228948787499_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Motivational Quotes: मेहनत का कोई और विकल्प नहीं है. कहते है ना अगर किसी चीज को पाना हो तो पूरी शिद्द्त से पाने में जुट जाए, एक दिन वो आपके पास जरुर होगी. अगर कोई व्यक्ति सही दिशा में धैर्य के साथ लगातार मेहनत कर रहा है तो देर से ही सही, लेकिन एक दिन सफलता जरूर मिलती है.
जीवन में आने वाले संकट को मात करने की शक्ति इंसान को बड़ा बनाती है और संघर्ष, मेहनत कभी व्यर्थ नहीं जाता. अक्सर हम सफलता के शिखर पर पहुंचने के लिए छोटी-छोटी खुशियों को नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन असली सफलता आपके रोजाना के काम में ही छिपी है. आइए जानते हैं.
सफलता का मतलब यह नहीं है कि आपको किसी दूसरे से बेहतर बनना है.
बल्कि सफलता का मतलब हैं जो आप अभी हैं, उससे बेहतर बनना.
मेहनत एक नशा है, जिसका घाटा तो कुछ नहीं है.
लेकिन फायदा बहुत ज्यादा है
ईमानदारी बहुत महंगा उपहार है
इसकी घटिया लोगों से उम्मीद मत करो.
महान कार्ये करने का एक मात्र तरीका यह है
की आप अपने काम से प्यार करे.
ध्यान रखें कभी भी सुंदरता और धन का घमंड नहीं करना चाहिए.
ये दोनों ही नश्वर हैं, दोनों ही खत्म हो जाते हैं.
जो व्यक्ति खुद पर भरोसा करता है, उसे किसी और का भरोसा
हासिल करने की जरुरत नहीं. आत्मविश्वास से ही बड़े लक्ष्य हासिल
किए जा सकते हैं.
सारी दुनिया का ज्ञान प्राप्त करके भी जो स्वयं को
नहीं जानता। उसे सारा ज्ञान निर्थक है.
शक्ति के अभाव में विश्वास किसी काम का नहीं है.
विश्वास और शक्ति, दोनों किसी महान काम को करने के लिए अनिवार्य हैं.
सफल व्यक्ति निराशा को पीछे छोड़कर आशा के साथ बढ़ता है
कहते हैं कामयाबी का असली आनंद आपकी कार्यशैली में ही छिपा है.
जीवन में केवल अच्छी शैक्षिक योग्यता या अच्छा कैरियर ही काफी नहीं है
आपका लक्ष्य होना चाहिए कि एक संतुलित और सफल जिंदगी जी जाए.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)