Motivational Quotes: असलीयत जाननी है तो लोगों को इन 4 चीजों पर परखें, एक पल में हो जाएगा फैसला
Motivational Quotes: आज के दौर में अगर लोगों की सही पहचान करनी हो तो उन्हें इन चीजों पर जरुर परखें इससे न सिर्फ आप धोखा खाने से बच जाएंगे बल्कि सच और झूठ की पहचानने की शक्ति भी बढ़ेगी.
Motivational Quotes: मोटिवेशन एक बहुत ही छोटा सा शब्द है लेकिन इसमें वो ताकत हैं जो डूबते की नैय्या पार लगा देता है. कुछ सकारात्मक बातें हमारे जीवन में परिवर्तन ला सकती हैं जरुत है तो बस उसकी गहराईयों को समझने और उसपर अमल करने की. मोटिवेशनल कोट्स हम में आत्मविश्वास भर देते हैं.
कहते हैं जीवन में तूफान का आना भी ज़रूरी हैं क्यूंकि तभी हमें पता चलता है कि कौन हाथ पकड़ साथ चलता है और कौन साथ छोड़कर जाता है. ऐसे में आज के दौर में अगर लोगों की सही पहचान करनी हो तो उन्हें इन चीजों पर जरुर परखें इससे न सिर्फ आप धोखा खाने से बच जाएंगे बल्कि सच और झूठ की पहचानने की शक्ति भी बढ़ेगी.
त्याग की भावना, चरित्र, कर्म, वाणी के आधार पर लोगों की पहचान जरुर करें. जिसमें त्याग नहीं,
चरित्रहीन व्यक्ति, बुरे कर्म और मन में कुछ और जुबान पर कुछ अलग बोलने वाला
व्यक्ति कभी आपका सगा नहीं हो सकता.
अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हैं जो आपकी जिंदगी बदलेगा,
तो आप आईने में देखिए क्योंकि आपके अलावा इस दुनिया का
कोई भी इंसान आपकी जिंदगी नहीं बदल सकता.
कभी किसी को उसके बीते कल से मत परखिए,
लोग सीखते हैं, बदलते हैं और आगे बढ़ते हैं
अपनों को परखने का सबसे अच्छा समय,
आप का सबसे बुरा समय होता है.
अच्छे लोगों की परीक्षा कभी न लीजिए क्योंकि वे पारे की तरह होते हैं.
जब आप उन पर चोट करते हैं तो वे टूटते नहीं हैं, लेकिन फिसल कर चुपचाप
आपकी जिंदगी से निकल जाते हैं.
अपने आप को ऐसे लोगों से घेरें जो आपको चुनौती देते हैं,
आपको सिखाते हैं और आपको अपना सर्वश्रेष्ठ बनने के लिए प्रेरित करते हैं.
प्रेम, विश्वास एवं मित्रता यह जब भी टूटते हैं
शत्रुता उत्पन्न हो जाती है इसलिए
प्रेम, विश्वास या मित्रता करने से पूर्व
उचित प्रकार से परखना एवं सावधानी रखना आवश्यक है.
Dussehra 2023: दशहरा यानि विजय दशमी कब है? जानें शस्त्र पूजन और रावण दहन का मुहूर्त
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.