Motivational Quotes: मुकाम तक पहुंचना है तो मेहनत को जिद बना लें, लाइफ हो जाएगी आसान
Motivational Quotes: मेहनत के साथ लक्ष्य पाने की जिद कभी जाया नहीं जाती. जो लोग सफलता पाने के लिए संघर्ष से नहीं डरते वह ऊंचाईयों को प्राप्त करते हैं. जानें सफलता के मोटिवेशनल कोट्स
![Motivational Quotes: मुकाम तक पहुंचना है तो मेहनत को जिद बना लें, लाइफ हो जाएगी आसान Motivational Quotes Safalta ke Tips Life struggle suvichar Motivational Quotes: मुकाम तक पहुंचना है तो मेहनत को जिद बना लें, लाइफ हो जाएगी आसान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/06/cfe80b10fc487d775ca1faf4622668a31696610241482499_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Motivational Quotes: हालात कभी आसान नहीं होतीं, उनको आसान बनाना पड़ता है. कठिन परिस्थिति के आगे टूट जाना इंसान की फितरत नहीं है. हम वो इंसान हैं जिसे धरती का सबसे समझदार जीव कहा गया है. इसलिए अगर समस्या है तो उनका समाधान ही हमारे ही पास है,
बस जरुरत है तो शांत दिमाग से सोचने की. खुद पर भरोसा है तो आप यक़ीनन अपने आपको हर कठिन समस्या से निकालने में सक्षम होंगे. अगर भरोसा कहीं डगमगा रहा है तो इन मोटिवेशनल कोट्स पर गौर करें.
हमारे मतभेद मायने रखते हैं, लेकिन हमारी सामान्य
मानवता अधिक मायने रखती है.
गीता में स्पष्ट शब्दों में लिखा है,
निराश न होना,
कमजोर तेरा वक्त है तू नहीं.
न कोई गिनती होती है ,
न कोई तोल होता है ,
माँ बाप का केवल साथ ही अनमोल होता है.
कोशिश आखिरी सांस तक करनी चाहिए,
मंजिल मिले या तजुर्बा,
चीजें दोनों ही नायाब हैं.
जहां प्रश्न नहीं वहां जिज्ञासा नहीं
और जहां जिज्ञासा नहीं
वहां ज्ञान का उद्गम हो ही नहीं सकता.
लोहे को कोई नष्ट नहीं कर सकता, लेकिन उसका जंग नष्ट कर सकता है.
इसी तरह, किसी व्यक्ति को कोई भी नष्ट नहीं कर सकता,
लेकिन उसकी अपनी मानसिकता उसे नष्ट कर सकती है
जिंदगी की हर सुबह कुछ शर्ते लेकर आती है,
और जिंदगी की हर शाम कुछ,
तजुर्बे देकर जाती है.
वक्त दिखाई नहीं देता है,
पर बहुत कुछ दिखा जाता है.
'हम लोग इंसान हैं कोई कम्प्यूटर नहीं,
इसलिए जीवन का मजा लीजिये, इसे हमेशा गंभीर मत बनाइये.'
नाम और पहचान चाहे छोटी हो,
पर अपने दम पर होनी चाहिए.
'तुम्हारी गलती सिर्फ तुम्हारी है, तुम्हारी असफलता सिर्फ तुम्हारी है,
किसी को इसका दोष मत दो. अपनी इस गलती से सीखो और जीवन में आगे बढ़ो.'
संघर्ष की रात भले ही लंबी और अंधेरी हो
लेकिन सफलता की प्रकाशित सुबह आती जरूर है.
परेशान रहने से समाधान नहीं मिलता
समाधान के लिए खुद को शांत करना पड़ता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)