Motivational Quotes: सफलता के करीब ले जाएगा आपका ये एक फैसला, जानें कामयाबी के 5 टिप्स
Motivational Quotes: बड़े लक्ष्य को पूरा करना है तो मेहनत के साथ सही समय पर सही निर्णय लेने की जरुरत है. मां लक्ष्मी भी उनपर मेहरबान होती है जो मेहनती, अनुशासित, और समर्पित होता है.
Motivational Quotes: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में कमाई के लिए व्यक्ति दिनभर खुद को खपा देता है लेकिन फिर भी उस मनमुताबिक सफलता और खुशियां दोनों नहीं मिल पाती. ऐसे समय में वो कामयाब होने के लिए शॉटकर्ट अपनाता है लेकिन यही गलती हमें नहीं करना चाहिए. पद, पैसा हर इंसान की चाहत है लेकिन अगर बड़े लक्ष्य को पूरा करना है तो मेहनत के साथ सही समय पर सही निर्णय लेने की जरुरत है.
कोई बड़ा काम करना हो तो ये नहीं देखना चाहिए कि हम किस पद पर हैं या किस तरीके से काम करें. लक्ष्य की पूर्ति के लिए छोटे बनकर भी बड़े कार्य किए जा सकते हैं. मां लक्ष्मी भी उनपर मेहरबान होती है जो मेहनती, अनुशासित, और समर्पित होता है. धनवान बनना है तो इन चीजों को गांठ बांध लें.
सफलता एक यात्रा है एक मंजिल नहीं
करना अक्सर परिणाम से अधिक महत्वपूर्ण होता है
सफलता के लिए नजरिया उतना ही जरूरी है
जितना कि काबिलियत.
जो कोई भी निरंतर सफलता चाहता है उसे समय के साथ
अपने आचरण को बदलना चाहिए
सफलता प्रसन्नता की कुंजी नहीं है। खुशहाली सफलता की कुंजी है
यदि आप जो कर रहे हैं उससे प्यार करते हैं, तो आप सफल होंगे.
बड़े लक्ष्य के लिए अपनी योग्यता से छोटा पद स्वीकार
करना पड़े तो स्वीकार कर लेना चाहिए
सफलता की सीढ़ियां अवसर की सीढ़ी पर
चढ़कर ही चढ़ी जा सकती हैं.
सफल होने के लिए आपको असफल होना होगा,
ताकि आप जान सकें कि अगली बार क्या नहीं करना है
यदि आप वास्तव में कुछ करना चाहते हैं,
तो आपको एक रास्ता मिल जाएगा। यदि आप नहीं करते हैं,
तो आपको एक बहाना मिल जाएगा
चरित्र का विकास सहजता और शांति से नहीं किया जा सकता. केवल परीक्षण और पीड़ा के अनुभव के माध्यम से ही आत्मा को मजबूत किया जा सकता है दृष्टि को साफ किया जा सकता है, महत्वाकांक्षा को प्रेरित किया जा सकता है और सफलता प्राप्त की जा सकती है.
Motivational Quotes: बड़े से बड़ा विवाद खत्म कर सकती है आपकी एक आदत, रिश्तों में भी नहीं आती दरार
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.