Motivational Quotes: सफल होने के लिए केवल व्यक्तित्व ही नहीं बल्कि कुछ ऐसे गुण भी होना चाहिए जो कामयाबी को बनाए रखे. इंसान गलितयों से सीखता है लेकिन गलतियों को दोहराना असफलता के करीब ले जाता है.


 इस दुनिया में कोई चीज और मुकाम ऐसा नहीं जिसे हम हासिल नहीं कर सकते. अगर हमें किसी मुकाम को पाने का लक्ष्य तय किया है तो उसे पाने के लिए इन गुण को अपनाएं.



‘जीवन की सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने में हैं


जिसे लोग कहते हैं की तुम नहीं कर सकते हो’


‘अपने हौसलों को ये मत बताओ कि तुम्हारी परेशानी कितनी बड़ी है,


बल्कि अपनी परेशानी को ये बताओ कि तुम्हारा हौसला कितना बड़ा है’


‘जो आसानी से मिल जाता है वो हमेशा तक नहीं रहता


जो हमेशा तक रहता है वो आसानी से नहीं मिलता’


‘ईमानदारी से काम करने वाले कि शौक़ भले ही ना पूरे हो,


लेकिन नींद जरूर पूरी होती है’


‘जिंदगी में कभी भी अपने आप पर घमंड मत करना, क्योंकि पत्थर जब पानी में गिरता है,


तो वह भी अपने ही वजन से डूब जाता है लेकिन तिनका तैर जाता है’


‘अपनी आलोचनाओं को भी ध्यान से सुनने वाले महान कहलाते हैं’


‘अच्छाई और बुराई इंसान के कर्मों में होती है.


कोई बांस से तीर बनाकर दूसरों को घायल करता है


और कोई बांसुरी बनाकर बांस में सुरों को भर देता है’


‘अहंकार और संस्कार में सबसे बड़ा अंतर ये है कि अहंकार


दूसरों को झुकाकर प्रसन्न होता है और संस्कार खुद झुककर’


Motivational Quotes: हारी हुई बाजी भी जीत जाते हैं ऐसे लोग, बस अपनाएं ये फॉर्मूला, बनेंगे सबके चहेते


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.