Safalta Ki Kunji: व्यक्ति की वाणी में छिपा है धनी बनने का राज, ऐसे लोग जहां भी जाते हैं मिलता है सम्मान
Safalta Ki Kunji: शब्दों व वाणी का जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है. वाणी की मधुरता से व्यक्ति सफल बन सकता है और ऐसे लोग जहां भी जाते हैं उन्हें सम्मान प्राप्त होता है. इसलिए वाणी में मधुरता बनाए रखें.
Safalta Ki Kunji, Motivational Thoughts In Hindi: हर व्यक्ति चाहता है उसे जीवन में सफलता हासिल हो. उसके पास धन-संपत्ति की कमी न रहे और वह जहां भी जाए तो लोग उसे सम्मान दें. लेकिन कभी-कभी आपके कटु शब्दों से यह सब बेकार हो सकता है. इसलिए कटु शब्दों से बचना चाहिए और हमेशा वाणी में मधुरता रखनी चाहिए. क्योंकि इसका आपके सफल जीवन पर भी गहरा प्रभाव पड़ता है.
यदि आप बहुत सफल और धनी हैं लेकिन कटु शब्दों का प्रयोग करते हैं तो आपके सार्वजनिक, पारिवारिक, प्रोफेशनल और सोशल लाइफ से जुड़े सारे संबंध खराब हो सकते हैं. इससे आपकी सफलता भी प्रभावित होगी और आपकी परेशानी भी बढ़ेगी. इतना ही नहीं कटु वचन सफलता के अवसरों को भी समाप्त कर देता है.
क्यों जरूरी है वाणी में मधुरता
आपने एक कहावत जरूर सुनी होगी कि ‘तीर कमान से और मुंह जबान से एक बार निकल जाये तो वह कभी वापस नहीं आते.’ इसलिए ऐसी वाणी और शब्द बोलिए जिससे आपका बुरा न हो और सामने वाले को भी आपकी बातों से आहत न पहुंचे. वाणी में मधुरता को लेकर कबीर दास अपने दोहे में कहते हैं...
‘ऐसी वाणी बोलिए मन का आपा खोय,
औरन को शीतल करे आपहुं शीतल होय।’
अर्थ है: हमेशा ऐसी वाणी (शब्द) का प्रयोग करें जिससे दूसरे का गुस्सा शांत हो जाए, जिससे दूसरों को शीतलता प्रदान हो और स्वयं को भी शीतलता महसूस हो सके.
‘मधुर वचन है औषधि कटु वचन है तीर,
श्रवण द्वार हो संचरे साले सकल शरीर।’
अर्थ है: मधुर वचन औषधि (दवा) के समान होती है जो रोगों का निदान करती है. जबकि कटु वचन तीर के जैसा सीधे दिल में चुभता है. कबीर दास कहते हैं हमारे द्वारा बोली गई मधुर वाणी कानों के द्वारा शरीर मे पहुंच कर उसे प्रभावित करती है.
‘कागा काको धन हरै, कोयल काको देत।
मीठा शब्द सुनाय के, जग अपनो करि लेत।।’
अर्थ है: कौआ और कोयल दोनों का रंग एक समान काला होता है और दोनों पक्षी ही होते हैं. कबीर दास अपने इस दोहे में कहते हैं न कौआ किसी का धन छीनता है न कोयल किसी को धन देती है. लेकिन कौए की आवाज कर्कश होती है और कोयल की आवाज सुरीली होती है, जिससे वह सबका मन मोह लेती है.
ये भी पढ़ें:Garuda Purana: जीवनकाल में कैसे कर्म करने वालों को होती है स्वर्ग या नरक की प्राप्ति, जानें
Disclaimer:यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.