Safalta Ki Kunji, Motivational Thoughts In Hindi: हर व्यक्ति के पास समय समान होता है. लेकिन प्रकृति द्वारा प्रदत्त समान समय में कुछ लोग सफलता के झंडे बुलंद कर देते हैं तो वहीं कुछ लोग असफल रह जाते हैं. यदि आपको जीवन में सफलता, उन्नति व प्रगति के पथ पर अग्रसर होना है तो आलस्य, भोग, दुर्व्यसन, दुर्गुण और दुराचार आदि से दूर रहना होगा. ये सफलता के मार्ग में ऐसे विष के समान हैं, जो आपको कभी सफल होने नहीं देंगे.
सफलता या लक्ष्य को प्राप्त करने के कुछ जरूरी नियम होते हैं. इन नियमों पर अमल करने के बाद ही आप सफल हो पाएंगे. लेकिन सबसे पहले आपको यह निर्धारित करना होगा कि आपके लिए सफलता के मापदंड क्या है, क्योंकि हर व्यक्ति के लिए सफलता की परिभाषा अलग-अलग हो सकती है. इसके बाद आप इन नियमों का पालन करें. यकीनन आप सफलता की मंजिल तक अवश्य पहुंचेंगे.
- लक्ष्य निर्धारित करें: जिस तरह किसी काम को करने से पहले उसकी योजना बनाई जाती है. ठीक उसी तरह सफल होने के लिए पहले लक्ष्य निर्धारित करने की जरूरत होती है. क्योंकि बिना किसी लक्ष्य के कोशिश करना अंधेरे में तीर मारने के जैसा साबित होगा.
- कोशिश करने से हार न माने: निरंतर प्रयास करते रहें. क्योंकि रुका हुआ पानी जिस तरह दुर्गन्ध देने लगता है, ठीक उसी तरह जो व्यक्ति कोशिश करने से हार जाता है वह असफल हो जाता है. इसलिए निरंतर प्रयास करें. क्योंकि आपके भाग्य का सितारा कभी भी चमक सकता है.
- सही दिशा तय करें: इधर-उधर भटकने से केवल आपका समय नष्ट होता है. इसलिए सही दिशा तय करना बहुत जरूरी है. यदि आपको घर के भीतर प्रवेश करना है तो आप खिड़की से जाने या दीवार को धकेलने में समय खर्च नहीं करेंगे, बल्कि सीधे दरवाजे से भीतर जाएंगे. इसलिए अपने मेहनत, प्रयास और ताकत को सही दिशा में खर्च करें.
- सतर्कता है जरूरी: सफलता पाने के सपने में कभी-कभी व्यक्ति को सही-गलत का फर्क भी दिखाई नहीं देता है. इसलिए पैनी नजर और सतर्कता बहुत जरूरी है. अपने लक्ष्य पर गिद्ध के समान नजर बनाए रखें.
- गिरकर उठना सीखें: जब आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की कोशिश करेंगे तो संभवत: कई परेशानियां आएंगी. लेकिन आपको कमजोर नहीं होना है. आप जितनी बार गिरे उतनी बार उठना भी सीखें. लक्ष्य प्राप्ति का यह नियम कठिन हो सकता है लेकिन असंभव नहीं.
ये भी पढ़ें: Safalta Ki Kunji: सफलता की कुंजी को प्राप्त करने के लिए भगवान हनुमान से सीखें संयमित जीवन के ये अचूक सूत्र
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.