Safalta Ki Kunji, Motivational Thoughts In Hindi: जिस प्रकार सिक्के के दो पहलू होते हैं, ठीक इसी तरह सफलता और असफलता भी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. जीवन में सफलता और असफलता दोनों ही हो सकते हैं.
जीवन में सफल होकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की इच्छा हर व्यक्ति की होती है,लेकिन इस मार्ग में असफलताएं रोड़ा डालती है. असफलताओं के कई कारण हो सकते हैं. जानते हैं असफलता से जुड़े ऐसे 10 कारणों के बारे में जो सफलता में बाधा बनती हैं.
असफलता के 10 कारण
- शॉर्टकट ढूंढना- शॉर्टकट की टैक्नीक कभी-कभी काम को आसान बनाती है तो कभी-कभी असफलता का कारण भी बनती है. आसान तरीका अपनाकर तय समय के लिए समस्या का समाधान तो किया जा सकता है, लेकिन यह स्थायी नहीं होता. इसके लिए मेहनत और समय की जरूरत पड़ती है.
- दृढ़ विश्वास में कमी- ऐसे लोग जिनमें दृढ़ विश्वास की कमी पाई जाती है, वे हमेशा बीच का रास्ता अपनाते हैं और कुचले जाते हैं.
- आलस्य- आलस्य सफलता का सबसे बड़ा शत्रु है. ऐसे लोगों के पास अपनी असफलता का कारण बताने के लिए एक नहीं बल्कि कई बहाने होते हैं. ऐसे लोग निरंतर असफलता की ओर बढ़ते रहते हैं और कभी सफल नहीं हो पाते.
- गलतियों से न सीखना- गलतियां हर इंसान से होती है, लेकिन पिछली गलतियों से नहीं सीखना और इसे बार-बार दोहराना सबसे बड़ी भूल है. अक्लमंद लोग न सिर्फ अपनी बल्कि दूसरों की भी गलतियों से सीखते हैं और सफल होते हैं.
- अवसरों को न पहचाना- आपके आसपास कई अवसर हैं. लेकिन कई लोग इसे पहचान नहीं पाते और असफल हो जाते हैं.
- साहस में कमी- साहसी लोग हर परिस्थिति में खुद को संभाल लेते हैं और आगे बढ़ते हैं. साहस वह कड़ी है जो आम और खास लोगों के बीच का फर्क बताती है.
- जोखिम से बचना- आप चाहे कोई भी लक्ष्य तय करें, उसमें जोखिम जरूर आएगी. यदि आप खतरा उठाने से बचते रहेंगे तो कभी भी सफल नहीं हो पाएंगे. जोखिम से बचना असफलता का सबसे बड़ा कारण है.
- स्वार्थ और लालच- हमेशा अधिक पाने का लालच आपका सबकुछ नष्ट कर सकता है. इतना ही नहीं लालच और स्वार्थ से आत्मविश्वास में भी कमी आती है.
- योजना बनाने में अनिच्छा- किसी भी काम के लिए पहले से प्लानिंग की जाती है. यदि आपमें योजना बनाने या तैयारी करने में अनिच्छा जैसा अवगुण है तो आप जरूर असफल होंगे.
- डर- डर हमेशा असुरक्षा की भावना को पैदा करना है. इससे आत्मविश्वास में कमी आती है साथ ही यह हमारी क्षमता और योग्यता को भी नष्ट कर देता है. डर वास्तविक या काल्पिक हो सकता है, लेकिन यह असफलता का कारण बनता है.
ये भी पढ़ें: Safalta Ki Kunji: इन 5 बातों को गांठ बांधकर इसके अनुरूप करें काम, हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.