Safalta Ki Kunji, Motivational Thoughts In Hindi: सफलता की कुंजी को भला कौन नहीं पाना चाहता. सफल बनने के लिए व्यक्ति कई तरह के प्रयास करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि लोग अक्सर जहां चूक जाते हैं वह है ‘समय’. समय ही सफलता की अहम कुंजी है. महात्मा गांधी समय को लेकर कहते हैं- वही व्यक्ति धनी बन सकता है जो समय की बचत करना जानता हो. यानी ‘जो समय बचाते हैं वह धन बचाते हैं और बचाया हुआ धन कमाए हुए धन के बराबर होता है’.


कबीर दास भी अपने दोहे से समय का मूल्य समझाते हैं. कबीर दास के अनुसार- ‘काल करे सो आज कर, आज करे सो अब, पल में परलय होएगी, बहुरि करेगा कब.कबीर दास अपने इस दोहे में समय को लेकर गहरा अर्थ प्रकट करते हैं.


हर व्यक्ति के लिए समय एक समान होता है. कुछ लोग उसी समय में सफलता को प्राप्त कर लेते हैं, तो वहीं कुछ समय को गंवा देते हैं और कुछ भी हासिल नहीं कर पाते. इसलिए समय के मूल्य को समझे और इसका सदुपयोग करना सीखें. क्योंकि समय सबसे बलवान होता है. खोए हुए धन को दोबारा कमाया जा सकता है लेकिन यदि एक बार कीमती समय निकल गया तो इसे दोबार नहीं हासिल किया जा सकता. जानते हैं सफल होने के लिए कैसे करें समय का सदुपयोग..


समय का करें सदुपयोग


जिस व्यक्ति ने समय का सदुपयोग करना सीख लिया,सही मायने में वही इंसान सफल होता है. इसलिए आप अपने तय समय या उससे पहले किसी कार्य को पूरा करें और जो समय बच गया हो उसे दूसरे कामों में उपयोग करें. इस तरह से आप समय का सदुपयोग कर अधिक कार्यों को कर पाएंगे और ज्यादा लाभ हासिल कर पाएंगे.


समय को लेकर बने पाबंद


सफल होने के लिए व्यक्ति में टाइम मेनेजमेंट या समय प्रबंधन के गुण होने चाहिए. इसके लिए आप अपने तय समय के अनुसार काम के लिए एक निश्चित समय सूची तैयार कर लें. इस तरह से आप अपने हर काम को समय पर पूरा करने में सफल होंगे.


समय की करें बचत


कुछ लोग समय का मूल्य नहीं समझते और अनावश्यक रूप से अधिक समय लगाकर काम करते हैं. ऐसा करने से आप सफलता को प्राप्त नहीं कर पाएंगे. इसलिए धन बचाने के समान ही समय बचाने का प्रयास करें.


सफल होने के लिए समय से पहले पूरा करें काम


व्यक्ति तभी सफल होता है जब वह अपने काम या किसी टास्क को तय समय या फिर उससे कम समय में सबसे पहले पूरा करने में कुशलता दिखाए. आपने देखा होगा कि एक रेस में वही व्यक्ति विजेता कहलाता है तो कम समय में निर्धारित लक्ष्य को पूरा करता है. अगर आप इस गुण को नहीं अपनाएं तो सफलता की रेस में पिछड़ जाएंगे.


ये भी पढ़ें: Krishna Leela: जब दो मुट्ठी चावल के बदले कृष्ण ने सुदामा को दी दो लोक की संपत्ति, फिर तीसरी मुट्ठी पर क्यों रुक्मणि ने..




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.