Safalta Ki Kunji : इन दो चीजों से दूर रहने से मिलती है अपार सफलता, लक्ष्मी जी की बरसती है कृपा
Motivational Thoughts in Hindi: चाणक्य नीति (Chanakya Niti) कहती है कि लक्ष्य पाने के लिए कुछ चीजों से दूर रहना चाहिए. ये सफलता में बाधा हैं.
Safalta Ki Kunji, Motivational Thoughts in Hindi : सफलता की कुंजी कहती है कि जीवन में सफलता पाने के लिए व्यक्ति को कुछ बातों का हमेशा ध्यान रखना चाहिए. लक्ष्य को पाने के लिए कभी कभी अधिक परिश्रम भी करना पड़ता है. इस स्थिति में व्यक्ति को घबराना नहीं चाहिए. परिश्रम करने से ही सफलता प्राप्त होती है. इसी बात को अच्छे ढंग से जिसने समझ लिया उसके लिए कोई भी लक्ष्य मुश्किल नहीं होता है.
गीता में भी भगवान श्रीकृष्ण परिश्रम के महत्व को बताते हैं. सफलता की कुंजी कहती है कि परिश्रम का कोई विकल्प नहीं होता है, जो लोग इससे बचते हैं और दूर भागते हैं उन्हें कभी सफलत और लक्ष्मी जी का आशीर्वाद नहीं मिलता है. जीवन यदि बड़ी सफलता प्राप्त करनी है तो इन दो चीजों से हमेशा दूर रहने का प्रयास करना चाहिए. ये दो चीजें कौन सी हैं आइए जानते हैं-
हताशा- सफलता की कुंजी कहती है कि व्यक्ति कई बार परिश्रम करने के बाद भी असफल हो जाता है. इस दशा में व्यक्ति को कभी हताश नहीं होना चाहिए. हताश होने से आत्मकविश्वास कमजोर होने लगता है. लक्ष्य को पाने में आत्मविश्वास का बना रहना अत्यंत आवश्यक है. इसलिए छोटी-छोटी दिक्कतें आने पर हताश नहीं होना चाहिए.
निराशा- सफलता की कुंजी कहती है कि व्यक्ति को निराशा नहीं होना चाहिए, निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए. कई बार सफलता देर से मिलती है. लक्ष्य के बीच में ही जो हार मान लेता है, वो कभी सफलता का स्वाद नहीं चख पाता है. बड़े लक्ष्य को पाने के लिए व्यक्ति को हमेशा धैर्य बनाए रखना चाहिए. जल्दबाजी और अधिक उत्साह में कभी कभी कार्य बिगड़ भी जाते हैं.
यह भी पढ़ें
माता-पिता के लिए 'श्रवण कुमार' से कम नहीं होते हैं ऐसे लड़के जिनका नाम इन 'अक्षर' से होता है शुरू