Safalta Ki Kunji, Motivational Thoughts in Hindi: सफलता की कुंजी कहती है कि सफलता प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को बहुत संघर्ष और परिश्रम करना पड़ता है. बिना संघर्ष और परिश्रम से प्राप्त सफलता अधिक दिनों तक कायम नहीं रहती है. इसका रंग उतर जाता है. लेकिन जब वो ही सफलता कठोर परिश्रम से प्राप्त होती हैं तो उसका असर जीवन भर रहता है. इसलिए सफलता के लिए परिश्रम से कभी नहीं घबराना चाहिए.


गीता में भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं कि सफलता उसी व्यक्ति को मिलती है जो नेकी के रास्ते पर चलकर अपने लक्ष्यों की प्राप्ति करता है. श्रेष्ठ गुणों को अपनाने से सफलता की राह आसान हो जाती है, हर चुनौती छोटी लगने लगती है. लक्ष्य जब बड़ा हो तो चुनौती, बाधा, संकट और परेशानियों से नहीं घबराना चाहिए. छोटी छोटी बातें भी सफलता में अहम भूमिका निभाती है, इसलिए इन आदतों को अपने दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बना लेना चाहिए-


प्रतिदिन एक नेक कार्य करें- सफलता की कुंजी कहती है कि व्यक्ति को प्रतिदिन एक अच्छा कार्य अवश्य करना चाहिए. रोज अच्छा कार्य करने से मन को शांति प्राप्त होती है. इसके साथ ही आत्मविश्वास में वृद्धि होती है. सफलता के लिए आत्मविश्वास का होना बहुत ही जरूरी है.


सहयोग की भावना- सफलता की कुंजी कहती है कि सहयोग की भावना हमेशा मन में बनी रहनी चाहिए. अपने आसपास यदि किसी को सहायता या सहयोग की आवश्यकता पड़ती है तो इसके लिए सदैव तैयार रहना चाहिए.सहयोग का अवसर प्राप्त होने पर इसे हाथ से नहीं जाने देना चाहिए. यथा संभव सहयोग करना चाहिए.


इन अवगुणों से दूर रहना है- सफलता की कुंजी कहती है कि घर से निकलते समय ये मन में ठान लेना चाहिए कि क्रोध, अहंकार, झूठ और निंदा से दूर रहना है. किसी भी परिस्थिति इन अवगुणों को नहीं अपनाना है. यदि ये अवगुण प्रतिभा को भी नष्ट कर देते हैं.


यह भी पढ़ें:
Chanakya Niti: संतान को योग्य बनाती हैं, चाणक्य की ये अनमोल बातें, हर माता पिता को इन बातों पर देना चाहिए ध्यान


Shani Pradosh Vrat: भाद्रपद मास का प्रदोष व्रत कब है? जानें तिथि, पूजा मुहूर्त और महत्व


Bhadrapada Purnima 2021: भादो की पूर्णिमा कब है और क्या है इसका महत्व, इस तिथि से पितृ पक्ष की शुरूआत होगी


Moti Stone Benefits: मोती पहने के फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान, इन परेशानियों को दूर करता है सच्चा मोती