Safalta Ki Kunji, Motivational Thoughts in Hindi: सफलता की कुंजी कहती है कि मनुष्य का जीवन अनमोल है. इसे सुंदर बनाने का प्रयास करना चाहिए. जो लोग थोड़े से लाभ और लोभ के लिए गलत कार्य करने के लिए तैयार रहते हैं, उन्हें सरस्वती और लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त नहीं होती है. छल-कपट और गलत कार्यों से यदि लाभ या सफलता मिल भी जाए तो ये अधिक समय तक नहीं रहती है. 


गीता में भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं कि ये जीवन अनमोल है. जो मनुष्य इस जीवन की उपयोगिता और महत्व को नहीं समझता है, उसे आगे चलकर कष्ट औ दुखों को भोगना पड़ता है. इसलिए इस जीवन को सुंदर बनाने के लिए मनुष्य को सतत प्रयास करते रहना चाहिए. विद्वानों का कहना है कि बुरी आदतें व्यक्ति को बहुत जल्द आकर्षित करती हैं. इन बुरी आदतों से दूर रहने का प्रयास करना चाहिए. ये बुरी आदतें सफलता में बाधक हैं.


दूसरों की सफलता से ईर्ष्या न करें- सफलता की कुंजी कहती है कि दूसरों की सफलता पर ईर्ष्या नहीं करनी चाहिए, बल्कि इससे प्रेरणा लेने का प्रयास करना चाहिए. जो लोग दूसरों की सफलता से ईर्ष्या करते हैं, वे सदैव परेशान रहते हैं और नकारत्मकता से घिर रहते हैं. ऐसे लोग प्रतिभाशाली होने के बाद भी अपनी प्रतिभा का पूर्ण लाभ नहीं उठा पाते हैं. इसलिए जीवन में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो दूसरों की सफलता से ईर्ष्या न रखें. उससे सीखने का प्रयास करना चाहिए.


बुराई और निंदा से दूर रहें- सफलता की कुंजी कहती है कि व्यक्ति को बुराई और निंदा से दूर रहना चाहिए. ये आदतें व्यक्ति को कभी भी शांति से नहीं बैठने देती हैं. इन बुरी आदतों से घिरा व्यक्ति सदैव परेशान रहता है. ऐसा व्यक्ति अपने आसपास होने वाली अच्छा घटनाओं का भी आनंद नहीं उठा पाता है. सदैव दूसरों की कमियों को देखता रहता है.


धन का लोभ नहीं करना चाहिए- सफलता की कुंजी कहती है कि व्यक्ति को अपने परिश्रम और अपनी योग्यता पर भरोसा करना चाहिए. परिश्रम से प्राप्त सफलता सदैव सुख और समृद्धि प्रदान करती है. लोभ करने वाला व्यक्ति सदैव परेशान रहता है. उसके मन में हमेशा नकारात्मक विचारों की अधिकता रहती है. दूसरों के धन का लोभ नहीं करना चाहिए. धन प्राप्ति के लिए व्यक्ति को परिश्रम करना चाहिए. परिश्रम करने वालों को लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त होती है.


यह भी पढ़ें:
Hanuman Ji: सपने में हनुमान जी का दिखाई देना, इस बात का होता है संकेत, मंगलवार को करें ये काम


Chankya Niti: संतान को योग्य बनाती हैं चाणक्य की ये विशेष बातें, माता पिता को संतान के सामने नहीं करना चाहिए ये काम