Safalta Ki Kunji: इन कार्यों को करने से मिलता है अपयश, धन की भी बनी रहती है कमी
Motivational Thoughts in Hindi: चाणक्य नीति (Chanakya Niti) के अनुसार व्यक्ति को मान सम्मान को लेकर हमेशा सावधान रहना चाहिए. जीवन में यदि अपयश से बचना चाहते हैं तो इन बातों को जान लें.
![Safalta Ki Kunji: इन कार्यों को करने से मिलता है अपयश, धन की भी बनी रहती है कमी Motivational Thoughts In Hindi Greed And Lies Do Not Earn Respect Lakshmi Ji Does Not Bless Safalta Ki Kunji Safalta Ki Kunji: इन कार्यों को करने से मिलता है अपयश, धन की भी बनी रहती है कमी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/08/82a031e625df05e227d3b198e465360f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Safalta Ki Kunji, Motivational Thoughts in Hindi: सफलता की कुंजी कहती है कि व्यक्ति को मान सम्मान के साथ कभी समझौता नहीं करना चाहिए. मान सम्मान की जहां पर भी बात आए व्यक्ति को सतर्क और गंभीर हो जाना चाहिए. शास्त्रों में कहा गया है कि जो व्यक्ति अपने मान सम्मान के लिए गंभीर नहीं रहता है, उसे जीवन में कष्ट उठाने पड़ते हैं. ऐसे लोगों को लक्ष्मी जी की कृपा से भी वंचित होना पड़ सकता है. इसलिए मान को लेकर सदैव जागरूक रहना चाहिए. नित्य ऐसे कार्य करने चाहिए जिसे मान सम्मान में वृद्धि हो, साथ ही साथ यश और कीर्ति भी बढ़े.
विद्वानों की मानें तो मान सम्मान के लिए कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. यदि इन बातों को जीवन में उतारते हैं तो जीवन में कभी अपयश का सामना नहीं करना पड़ेगा. आप भी इन बातों को जान लें-
दूसरों के आदर सम्मान का ध्यान रखें- शास्त्रों में बताया गया है कि जो व्यक्ति दूसरों के मान सम्मान का उचित ध्यान रखता है, वह सदैव सम्मान प्राप्त करता है. कई बार लोग अहंकार, पद और प्रतिष्ठा के चलते दूसरों का अपमान कर देते हैं. इससे व्यक्ति की गरिमा कमजोर होती है. अन्य लोग ऐसे व्यक्ति से दूरी बनाने लगते हैं.
लालच से दूर रहें- गीता में भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं कि व्यक्ति को हर प्रकार के अवगुणों से दूर रहना चाहिए. लालच एक ऐसा ही अवगुण है, जिससे व्यक्ति को दूर रहना चाहिए. लोभ करने वाला व्यक्ति कभी संतुष्ट नहीं होता है. ऐसे लोग अपने स्वार्थ के लिए दूसरों का भी अहित करने के लिए तैयार रहते हैं. सच्चाई सामने आने पर ऐसे लोगों को अपयश प्राप्त होता है. लक्ष्मी जी भी ऐसे लोगों को पसंद नहीं करती हैं.
असत्य बोलने की आदत- विद्वानों की मानें तो झूठ बोलना सबसे बड़ा अवगुण है. अपने स्वार्थ के लिए कभी झूठ का सहारा नहीं लेना चाहिए. सत्य को अपनाने वाले कई प्रकार के दोष से दूर रहते हैं. ऐसे व्यक्ति संतुष्ट होते हैं.
यह भी पढ़ें:
Chanakya Niti: धन के मामले में इन बातों को कभी न भूलें, नहीं रहेगा कभी धन का संकट
Dussehra 2021: कब है दशहरा? जानें पंचांग के अनुसार शुभ मुहूर्त और महत्व
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)