Safalta Ki Kunji, Motivational Thoughts in Hindi: सफलता की कुंजी कहती है कि जीवन में सफलता की बुनियाद श्रेष्ठ गुणों पर बनती है. जीवन में बड़ी सफलता तभी संभव है जब व्यक्ति श्रेष्ठ गुणों को अपनाता है. गीता में भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं कि श्रेष्ठ गुण को अपने से ही जीवन की सार्थकता सिद्ध होती है. जीवन को सुंदर, सरल और सुगम बनाना है तो श्रेष्ठ गुणों को अपनाएं.


विद्वानों की मानें तो गलत आदतें सिर्फ और सिर्फ व्यक्ति को हानि ही पहुंचाती हैं. गलत आदतों से कभी अच्छे परिणाम प्राप्त नहीं किए जा सकते हैं. कुछ समय के लिए यदि सफलता मिल भी जाए तो वह लंबे समय के लिए नहीं होती है क्योंकि एक न एक दिन अवगुणों के बारे में दूसरों को पता चल ही जाता है. जब सच्चाई लोगों के सामने आती है तो शर्मिंदा होना पड़ता है. इसलिए जीवन में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं, तो इन गलत आदतों से हमेशा दूर रहें-


धोखा- विद्वानों का कहना है कि अपने स्वार्थ के लिए कभी दूसरों को धोखा नहीं देना चाहिए. ये बहुत ही बुरी आदत है. धोखा देने वालों से हमेशा अन्य लोग दूरी बनाकर चलते हैं. ऐसे लोगों को कभी सम्मान प्राप्त नहीं होता है. ऐसे लोगों पर विश्वास करने में दूसरों को मुश्किल आती है. दूसरों को धोखा देने वालों का लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त नहीं होती है.


झूठ- सफलता प्राप्त करने के लिए कभी झूठ का सहारा नहीं लेना चाहिए. झूठ बालने वालों को कभी सराहना प्राप्त नहीं होती है. झूठ बोलने वालों का जब सच सामने आता है तो लज्जित होना पड़ता है. झूठ बोलना बुरी आदत है, इससे दूर ही रहना चाहिए.


लोभ- लाचल करने वाला व्यक्ति कभी संतुष्ट नहीं होता है. ऐसा व्यक्ति हर समय परेशान रहता है. ऐसे व्यक्ति का चित्त शांत नहीं रहता है. लोभ करने वाला व्यक्ति नकारात्मक ऊर्जा से भरा रहता है. जिस कारण उससे लोग दूरी बनाना अधिक पसंद करते हैं. लोभ करने वाला व्यक्ति स्वार्थी होता है.


यह भी पढ़ें:
Weekly Horoscope 16-22 August 2021: कर्क-तुला राशि वाले रहें सावधान, मेष से मीन राशि तक का जानें राशिफल


Sawan 2021: सपने में जब दिखाई दें ये चीजें तो समझ लें, बुरे दिन जाने वाले हैं और अच्छे दिन आने वाले हैं


Chanakya Niti: किसी भी काम को शुरू करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, नहीं मिलेगी असफलता