Safalta Ki Kunji: आलस से मुक्ति चाहते हैं तो करें ये उपाय, सफलता के खुलेंगे द्वार
Motivational Thoughts in Hindi: चाणक्य नीति (Chanakya Niti) के अनुसार व्यक्ति को यदि जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो बुरी आदतों से दूर रहना चाहिए.
Safalta Ki Kunji, Motivational Thoughts in Hindi: सफलता की कुंजी कहती है कि जीवन में सफलता बहुत ही जतन से मिलती है. सफलता उसी व्यक्ति को मिलती है जो अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहता है. लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को अनुशासित जीवन शैली को अपनाना पड़ता है.
गीता के उपदेश में भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं कि व्यक्ति को जीवन में अच्छे गुणों को अपनाते हुए श्रेष्ठ अचारण करना चाहिए. श्रेष्ठ आचरण के लिए व्यक्ति को गलत आदतों से दूर रहना चाहिए. विद्वानों की मानें तो गलत आदतें व्यक्ति की प्रतिभा को नष्ट करती हैं. गलत आदतों को धन की देवी लक्ष्मी जी भी पसंद नहीं करती हैं. जो लोग गलत आदतों का त्याग नहीं कर पाते हैं वे हमेशा कष्ट और परेशानी से जूझते रहते हैं. इसलिए जीवन में यदि सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो इन बातों का विशेष ध्यान रखें-
कठोर परिश्रम- विद्वानों की मानें तो कठोर परिश्रम में ही सफलता का रहस्य छिपा होता है जो लोग कठोर परिश्रम करने से घबराते हैं उनके भाग्य में सफलता नहीं होती है. इसलिए कठोर परिश्रम करने के लिए व्यक्ति को सदैव तैयार रहना चाहिए. कठोर परिश्रम करने वालों को लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त होती है.
आलस- विद्वानों की मानें तो व्यक्ति को आलस से हमेशा दूर रहना चाहिए. आलस एक ऐसा अवगुण है तो प्रतिभा का भी नाश कर देता है. आलस में रहने वाला व्यक्ति हमेशा अवसरों से वंचित रहता है. अवसर कभी बता कर नहीं आते हैं, व्यक्ति को हमेशा जागरूक रहना चाहिए. ये तभी संभव है जब व्यक्ति आलस का त्याग करे. आलस का त्याग तभी संभव है जब व्यक्ति अपने कर्तव्य और लक्ष्य को लेकर समर्पित रहता है. एक बार लक्ष्य का निर्धारण हो जाने पर व्यक्ति को उसे पूर्ण करने में जुट जाना चाहिए. लेकिन यदि लक्ष्य का निर्धारण नहीं होगा तो व्यक्ति सफलता से हमेशा दूर ही रहेगा.
यह भी पढ़ें:
Weekly Horoscope 09-15 August 2021: मेष-मिथुन राशि वाले न करें ये काम, जानें सभी राशियों का राशिफल