Safalta Ki Kunji, Motivational Thoughts in Hindi: सफलता की कुंजी कहती है कि व्यक्ति को कुछ बातों का हमेशा ध्यान रखना चाहिए. गीता में भगवान श्रीकृष्ण श्रेष्ठ गुणों के बारे में बताते हैं. मनुष्य यदि इन गुणों को जीवन में उतार ले तो उसका जीवन धन्य हो सकता है. जीवन में यदि सफलता और सम्मान चाहिए तो इन गुणों को जरूर अपनाएं.
मधुर वाणी- सफलता की कुंजी कहती है कि जिसकी वाणी मधुर है, वो सभी का प्रिय है. जिस व्यक्ति की वाणी मधुर है, वो शत्रु को भी वश में करना जानता हे. मधुर वाणी अच्छी शिक्षा और संस्कार से भी आती है. व्यक्ति को सदैव बात करते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए की वो तेज और कर्कश आवाज में तो बात नहीं कर रहा है. यदि ऐसा करते हैं तो दूसरे व्यक्ति आपसे दूरी बना लेंगे. क्योंकि तेज और कर्कश आवाज में बात करने वालों को कभी सम्मान प्राप्त नहीं होता है. ऐसे लोगों को सफलता प्राप्त करने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. संत कबीर भी कहते हैं-
ऐसी बानी बोलिए, मन का आपा खोय |
औरन को शीतल करै, आपहु शीतल होय ||
कबीर दास के इस दोहे का अर्थ है कि मनुष्य को ऐसी वाणी बोलनी चाहिए जो सभी को प्रिय लगे, सुनने में शीतलता प्रदान करे और स्वयं को भी ऐसा ही अहसास हो. मधुर वाणी से ही लोगों को अपना बनाया जा सकता है. वाणी को मधुर बनाने के लिए व्यक्ति को पद और अहंकार का त्याग करना पड़ता है.
विनम्रता- सफलता की कुंजी कहती है कि विनम्रता एक ऐसा गुण है जो सभी को प्रभावित करता है. विनम्र व्यक्ति हर स्थान पर सम्मान प्राप्त करता है. विनम्रता मनुष्य का श्रेष्ठ गुण है. जिसने इस गुण की शक्ति को पहचान लिया उसके लिए सफलता प्राप्त करना आसान हो जाता है. महात्मा गांधी कहते हैं कि विनम्रता से आप दुनिया को हिला सकते हैं. इसलिए विनम्रता को अपनाएं.
यह भी पढ़ें:
Chanakya Niti: ऐसे लोगों के साथ समय बिताना यानि जीवन को बबार्द करना, जाने चाणक्य के अनमोल विचार
Sun Transit 2021: तुला राशि में सूर्य का राशि परिवर्तन, इन राशियों को देना होगा ध्यान, जानें राशिफल