Safalta Ki Kunji, Motivational Thoughts in Hindi: सफलता की कुंजी की कहती है कि गुणवान व्यक्ति पर सदा लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहती है. जीवन में व्यक्ति को सदैव अच्छे कार्य करने चाहिए. जो लोग थोड़े से स्वार्थ के लिए गलत मार्गों को अपनाते हैं, वे आगे चलकर दुख, संकट और अपयश के पात्र बनते हैं. इसलिए जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए कभी भी गलत कार्यों का सहारा नहीं लेना चाहिए.


गीता में भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं कि व्यक्ति की पहचान उसके गुणों से होती है. श्रेष्ठ गुणों को अपनाने वाला सभी का प्रिय होता है. वहीं जो अवगुणों से घिरा होता है उसके समीप भी जाने से लोग घबराते हैं. विद्वान भी मानते हैं सफलता का असली रहस्य श्रेष्ठ गुण और आचरण में छिपा होता है. ऐसे व्यक्ति पर भी लक्ष्मी जी की विशेष कृपा बनी रहती है. 


जीवन में यदि सफलता प्राप्त करनी है तो कुछ बातों को आत्मसात कर लें. इन बातों को अपना कर जीवन के सभी प्रकार के सुख हासिल किए जा सकते हैं, वहीं यश और वैभव भी प्राप्त होता है-


प्रेम- विद्वानों की मानें तो जो व्यक्ति सभी के प्रति प्रेम भाव बनाए रखता है. उसे सफलता प्राप्त होती है. ऐसे व्यक्ति सभी के प्रिय होते है. इनके लिए सीमा का बंधन भी नहीं होता है. जहां पर भी ये जाते हैं, वहीं पर आदर और सम्मान प्राप्त करते हैं.


विनम्रता- श्रेष्ठ गुणों में से एक विनम्रता का गुण भी है, जो व्यक्ति इस गुण को अपनाता है, उस पर लक्ष्मी जी की विशेष कृपा बनी रहती है. ऐसे लोग हर कार्य में सफलता प्राप्त करते हैं. ऐसे लोग दूसरों के लिए प्रेरणा बनते हैं. विनम्रता में ही सफलता का रहस्य छिपा होता है. विनम्र व्यक्ति सभी को अपना बनाने की क्षमता रखता है. ऐसे लोग जीवन में बहुत तरक्की करते हैं. 


यह भी पढ़ें:
Sawan 2021: सावन के महीने में सपने में दिखाई दें ये चीजें तो समझ लें, भगवान भोलेनाथ की बरसने वाली है कृपा


Nag Panchami 2021: 13 अगस्त को नाग पंचमी का पर्व है, राहु और केतु के प्रभाव को कम करने के लिए करें ये उपाय


Hanuman Ji: सावन मंगलवार को हनुमान जी की पूजा दूर करेगी संकट, इन मंत्रों से हनुमान जी को आज करें प्रसन्न


Transit 2021: तुला राशि में शुक्र का राशि परिवर्तन, धन और व्यापार में देगा सफलता, जानें राशिफल