Safalta Ki Kunji: धन के मामले में सफलता चाहिए तो इन बातों को जीवन में उतार लें, फिर देखें चमत्कार
Motivational Thoughts in Hindi: चाणक्य नीति (Chanakya Niti) कहती है कि लक्ष्मी जी का आशीर्वाद जीवन में धन की कमी को दूर करता है.
Safalta Ki Kunji, Motivational Thoughts in Hindi: सफलता की कुंजी कहती है कि व्यक्ति को अपने परिश्रम का सम्मान और विश्वास करना चाहिए. जो लोग ऐसा करते हैं उन पर धन की देवी लक्ष्मी जी की कृपा सदैव बनी रहती है.
जीवन में धन की चाहत हर किसी के मन में होती है. विद्वानों का मत है कि भौतिक युग में धन एक प्रमुख साधन है, जिससे जीवन को सुगम और सरल बनाया जा सकता है. यही कारण है कि हर व्यक्ति धन को प्राप्त करना चाहता है. लेकिन धन हर किसी को प्राप्त नहीं होता है. विद्वानों की मानें तो धन उसी व्यक्ति को प्राप्त होता है जो अपने कार्यों को समय पर जिम्मेदारी के साथ पूर्ण करता है. जो व्यक्ति अवगुणों से युक्त है, उसके पास धन की कमी हमेशा बनी रहती है.
गीता में भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं कि व्यक्ति को अवगुणों से दूर रहना चाहिए. अवगुण व्यक्ति की सफलता में सबसे बड़े बाधक हैं. इसलिए लक्ष्मी जी की कृपा जीवन में सदैव बनी रहे, इसके लिए अच्छे गुणों को अपनाने पर बल देना चाहिए. धन के मामले में इन बातों को कभी नहीं भूलना चाहिए-
परिश्रम- संत-विद्वान कहते हैं कि परिश्रम में ही व्यक्ति की सफलता छिपी होती है. इसलिए परिश्रम करने से व्यक्ति को कभी पीछे नहीं हटना चाहिए. परिश्रम से प्राप्त किया गया धन अधिक समय तक रहता है.
गलत कार्यों से दूरी- शास्त्रों में लक्ष्मी जी का स्वभाव बहुत ही चंचल बताया गया है. यानि लक्ष्मी जी एक स्थान पर अधिक समय तक नहीं रूकती हैं. इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए. गलत आदत और गलत संगत में लिप्त रहने वालों को लक्ष्मी जी पसंद नहीं करती है. इसलिए धनवान चाहते हैं तो गलत चीजों से दूरी बनाकर रखें.
मदद की भावना- विद्वानों की मानें तो दूसरों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए. जो लोग दूसरों की मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं, ऐसे लोगों को लक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
Karwa Chauth 2021: करवा चौथ कब है? जानें डेट, तिथि,शुभ मुहूर्त और चंद्रमा का गोचर