Safalta Ki Kunji: सफलता की कुंजी कहती है कि जीवन में सफलता अच्छे कार्यों को करने से मिलती है. गलत कार्यों से यदि सफलता मिल भी जाए तो वो स्थाई नहीं होती है. गलत कार्यों से प्राप्त सफलता, बाद में अपयश भी प्रदान करती है. ऐसे लोगों को समाज में सम्मान प्राप्त नहीं होता है. सफलता के लिए सदैव अच्छे और श्रेष्ठ कार्य करने चाहिए.


गीता उपदेश में भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं कि श्रेष्ठ कार्यों को करने से ही व्यक्ति महान बनता है. श्रेष्ठ कार्य करने वाले व्यक्ति को हर स्थान पर सम्मान प्राप्त होता है. ऐसे व्यक्ति दूसरों को भी सफलता के प्रेरित करते हैं. गलत कार्यों को कभी नहीं करना चाहिए. गलत कार्य को करने से कभी शांति और समृद्धि प्राप्त नहीं होती है. ऐसे लोगों को लक्ष्मी जी का भी आशीर्वाद प्राप्त नहीं होता है. जीवन में लक्ष्मी जी का आशीर्वाद आवश्यक है.  इन कार्यों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए. क्योंकि इन कार्यों को करने से धन की देवी लक्ष्मी नाराज होती हैं.


धन का लोभ- शास्त्र में लोभ को अवगुण माना गया है. गीता में भी लोभ से दूर रहने की बात कही गई है. लोभ व्यक्ति के गुणों का नाश करता है. लोभ करने वाला व्यक्ति कभी भी संतुष्ट नहीं होता है, उसकी तृष्णा कभी समाप्त नहीं होती है. ऐसा व्यक्ति हमेशा अधिक पाने की चाहत रखता है. जिस कारण वह परेशान रहता है. जीवन का सच्चा सुख प्राप्त करना है तो लोभ से दूर रहना चाहिए. कभी किसी चीज का लोभ नहीं करना चाहिए.


धन का व्यय- धन का व्यय बहुत सोच समझ कर करना चाहिए. धन की बचत करना एक अच्छी आदत माना गया है. जो लोग धन के व्यय के मामले में लापरवाह होते हैं, उन्हें समय आने पर या संकट की स्थिति में कष्ट उठाने पड़ते हैं. आय से अधिक धन का व्यय नहीं करना चाहिए. 


यह भी पढ़ें:
Chanakya Niti: गुरु के साथ इन लोगों का हमेशा सम्मान करना चाहिए, लक्ष्मी जी होती हैं प्रसन्न


Shani Dev: आषाढ़ मास के अंतिम शनिवार को शनि चालीसा, शनि मंत्र और शनि आरती से 'शनि देव' को करें प्रसन्न