Safalta Ki Kunji: चाणक्य नीति कहती है कि धन की देवी लक्ष्मी जी की कृपा जिस व्यक्ति को प्राप्त होती है, उसे मान सम्मान और हर प्रकार की सुख समृद्धि प्राप्त होती है. लक्ष्मी जी का आशीर्वाद कई तरह की परेशानियों को दूर करता है. जीवन में आनंद बना रहता है और व्यक्ति को वैभव प्राप्त होता है. 


लक्ष्मी जी का आशीर्वाद जिन लोगों को प्राप्त नहीं होता है, उनका जीवन कष्टों से भरा रहता है. ऐसे व्यक्तियों को अधिक संघर्ष करना पड़ता है. जीवन में सुख-सुविधाओं को अभाव बना रहता है और मान सम्मान में भी कमी आती है. लक्ष्मी जी इन कार्यों का करने से प्रसन्न होती हैं-


धन का व्यय सोच समझ कर करना चाहिए - गीता के उपदेश में भगवान श्रीकृष्ण बताते हैं कि उपयोगी और मूल्यवान वस्तु का उपयोग और उपभोग बहुत सोच समझ कर ही करना चाहिए. अर्थशास्त्रियों ने धन को एक साधन माना है. साधन का प्रयोग बहुत ही गंभीरता और सोच समझ कर करना चाहिए. धन के व्यय को लेकर जो गंभीर नहीं रहते हैं, उन्हें आगे चलकर दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.


आर्थिक राशिफल 13 जुलाई 2021: कर्क, तुला और कुंभ राशि वाले धन का रखें ध्यान, मेष से मीन राशि तक जानें राशिफल


धन का लोभ नहीं करना चाहिए - लोभ करने वालों को लक्ष्मी जी पसंद नहीं करती हैं और उन्हें अपना आशीर्वाद भी प्रदान नहीं करती हैं. लोभ बुरी आदत हैं इससे दूर रहना चाहिए. लोभ के चलते व्यक्ति गलत कार्यों की तरफ भी आकर्षित हो जाता है. गलत कार्यों को करने से व्यक्ति को बचना चाहिए. गलत कार्य व्यक्ति को कभी भी मुसीबत में डाल सकते हैं.


धन का प्रयोग दूसरों का अहित करने के लिए न करें - धन का प्रयोग कभी भी दूसरों का अहित करने के लिए प्रयोग नहीं करना चाहिए, जो लोग ऐसा करते हैं, लक्ष्मी जी ऐसे लोगों का साथ बहुत जल्दी छोड़ देती हैं. लक्ष्मी जी उस स्थान का भी त्याग कर देती हैं, जहां पर नकारात्मकता बनी रहती है.


Love Relations: शुक्र ग्रह के कमजोर होने से लव रिलेशनशिप में आती है बाधा, बढ़ने लगती हैं दूरियां, शुक्र का जानें उपाय