Safalta Ki Kunji, Motivational Thoughts in Hindi: सफलता की कुंजी कहती है कि व्यक्ति को धन के मामले में सदैव गंभीर और सतर्क रहना चाहिए. जो लोग धन के मामले में लापरवाही बरतते हैं, वे आगे चलकर गंभीर परेशानियों का सामना करते हैं. इसलिए धन के मामले में कुछ बातों का हमेशा ध्यान रखना चाहिए.


धन की बचत- धन की बचत करनी चाहिए. चाणक्य नीति कहती है कि जो लोग धन की बचत यानि धन का संचय करते हैं वे मुसीबत के समय अधिक परेशानियों को सामना नहीं करते हैं. क्योंकि संकट के समय धन सच्चे मित्र की भांति मदद करता है. धन की बचत बुरे वक्त में काम आती है. इसलिए धन की बचत करनी चाहिए. ये एक अच्छी आदत है.


आय से अधिक धन का खर्च- आय से अधिक कभी धन को खर्च नहीं करना चाहिए. विद्वान की मानें तो उतना ही पैर पसारने चाहिए जितनी चादर हो. ये बात धन के मामले में एकदम सटीक बैठती है. जो लोग धन आने पर अधिक उत्साहित हो जाते हैं और भविष्य का ध्यान न रखते हुए अनावश्यक चीजों और भोग विलासता की वस्तुओं में धन को खर्च कर देते हैं वे आगे चलकर संकटों का सामना करते हैं.


परिश्रम से धन प्राप्त करें- गीता के उपदेश में भगवान श्रीकृष्ण जीवन में परिश्रम के महत्व को बताते हैं. सफलता परिश्रम से ही प्राप्त होती है. परिश्रम करने वालों पर लक्ष्मी जी की कृपा सदैव बनी रहती है. इसलिए परिश्रम से प्राप्त किया धन व्यक्ति को मान सम्मान और सुख प्रदान करता है. गलत ढंग से प्राप्त धन अपयश और रोग का कारण भी बनता है. इससे दूर रहने का प्रयास करना चाहिए.


अहंकार का त्याग करें- धन के मामले में विद्वानों का कहना है कि धन आने पर अहंकार का त्याग करना चाहिए. लक्ष्मी जी अहंकार करने वालों को पसंद नहीं करती है. अहंकार व्यक्ति का सबसे बड़ा शत्रु है इससे दूर रहना चाहिए. अहंकार प्रतिभा को नष्ट करने में अहम भूमिका निभाता है.


यह भी पढ़ें:
Chanakya Niti: जिस व्यक्ति में ये चार आदतें हों, उससे दूर ही रहें, जानें आज की चाणक्य नीति


Surya grahan 2021: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण कब लग रहा है? जानें डेट और सूतक काल


Shani Dev: सावन शनिवार पर शनि को करें शांत, मिथुन, तुला राशि समेत इन राशियों को मिलेगी राहत, जानें शनि के उपाय