सफलता की कुंजी कहती है कि जो व्यक्ति अपने आचरण का ध्यान नहीं रखता है. अनुशासन और मर्यादा का पालन नहीं करता है, उसे जीवन में सफलता कभी नहीं मिलती है. ऐसे लोगों को धन की देवी लक्ष्मी जी का भी आशीर्वाद प्राप्त नहीं होता है. जिस कारण ऐसे लोगों का जीवन परेशानियां, बाधा और कष्टों से भरा रहता है.


Safalta Ki Kunji, Motivational Thoughts in Hindi: जीवन में यदि सफलता चाहिए और लक्ष्यों की प्राप्ति करना चाहते हैं तो श्रेष्ठ गुणों को अपनाएं और दूसरों के समक्ष अच्छा आचरण प्रस्तुत करें. व्यक्ति को श्रेष्ठ गुणों को अपनाने के लिए यदि किसी मूल्यवान वस्तु का त्याग भी करना पड़े तो विचार नहीं करना चाहिए. श्रेष्ठ गुणों से युक्त व्यक्ति के लिए कुछ असंंभव नहीं है. इसलिए इन गुणों को अपनाने पर ध्यान देना चाहिए-


समय पर कार्य को पूरा करें- समय कभी किसी के लिए नहीं रूकता है. आज का दौर प्रतियोगिता का दौर है. हर चीज में जबरदस्त प्रतियोगिता है. इसलिए समय की कीमत को जानें और अपने सभी कार्यों को समय पर पूरा करने की आदत डालें. जो लोग ऐसा करने में सफल होते हैं उन्हें सफलता अवश्य प्राप्त होती है.


किसी को कमजोर नहीं समझना चाहिए- विद्वानों की मानें तो किसी को भी कमजोर नहीं समझना चाहिए. पद और प्रतिष्ठा आ जाने पर जो अहंकार से पूर्ण होकर दूसरों का अपमान करने में संकोच नहीं करते हैं, उन्हें आगे चलकर परेशानियों का सामना करना पड़ता है. गीता में भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं कि अहंकार से दूर रहना चाहिए.


सकारात्मक विचारों को अपनाएं- सकारात्मक विचारों में ही सफलता का रहस्य छिपा हुआ है. जो व्यक्ति नकारात्मक विचारों से घिरे रहते हैं, वे अपनी प्रतिभा का प्रयोग ठीक ढंग से नहीं कर पाते हैं और लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाते हैं. नकारात्मकता तरक्की में सबसे बड़ी बाधा है. इससे दूर रहने का प्रयास करना चाहिए.


यह भी पढ़ें
Nag panchami 2021:  नाग पंचमी के दिन भगवान शिव की पूजा करने से दूर होता है, कुंडली में मौजूद ये खतरनाक दोष


Chanakya Niti: इन आदतों के कारण जीवन में नहीं मिलती है सफलता, सम्मान प्राप्त करने के लिए करना पड़ता है संघर्ष