Safalta Ki Kunji : इन कामों को करने से रूठ जाती हैं लक्ष्मी जी, जीवन में उठाना पड़ता है कष्ट
Motivational Thoughts in Hindi: चाणक्य नीति (Chanakya Niti) कहती है कि जिस पर लक्ष्मी जी का आशीर्वाद नहीं होता है उसका जीवन कष्ट, परेशानी और दुखों से भरा रहता है. लक्ष्मी जी को ये कार्य पसंद नहीं हैं.
![Safalta Ki Kunji : इन कामों को करने से रूठ जाती हैं लक्ष्मी जी, जीवन में उठाना पड़ता है कष्ट Motivational Thoughts In Hindi Success Those Who Exploit Ego And Greed Do Not Get Blessings Lakshmi Ji Know Safalta Ki Kunji Safalta Ki Kunji : इन कामों को करने से रूठ जाती हैं लक्ष्मी जी, जीवन में उठाना पड़ता है कष्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/09/d1a63e3b859719b742cfbe548a3f727a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
afalta Ki Kunji, Motivational Thoughts in Hindi : सफलता की कुंजी कहती है कि व्यक्ति को गलत आदतों से दूर रहना चाहिए. अवगुण या गलत आदतें व्यक्ति की प्रतिभा, क्षमता और उसकी पहचान को नष्ट करते हैं. अवगुणों से दूर रहकर ही व्यक्ति जीवन में अपार सफलताएं प्राप्त करता है. गीता में भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं कि सफलता का आनंद वो ही व्यक्ति लेता है जो हर प्रकार के अवगुणों से मुक्त रहता है. झूठ, क्रोध, अहंकार, लोभ, धोखा देना और दूसरों की निंदा करना आदि ये सभी अवगुण मानें गए हैं. जो अवगुणों से घिरा रहता है लक्ष्मी जी उसका त्याग कर देती हैं. इसलिए इन बातों का ध्यान रखना चाहिए-
कमजोर व्यक्ति को न सताएं- सफलता की कुंजी कहती है कि जो लोग पद और प्रतिष्ठा का गलत लाभ उठाकर कमजोर व्यक्तियों को सताते हैं, उनका अपमान करते हैं, उनके हक को मारते हैं. ऐसे लोगों को लक्ष्मी जी कतई पसंद नहीं करती है. लक्ष्मी जी इनका त्याग कर देती हैं. आगे चलकर इन लोगों को कष्ट और अपयश प्राप्त होता है.
दूसरे के धन का लोभ न करें- सफलता की कुंजी कहती है कि व्यक्ति को दूसरे के धन का लालच नहीं करना चाहिए. जीवन में धन सिर्फ परिश्रम से प्राप्त होता है. बिना परिश्रम से प्राप्त धन लंबे समय तक नहीं रूकता है. जो लोग लालच करते हैं, वे कभी संतुष्ठ नहीं होते हैं, ऐसे लोग परेशान रहते हैं और एक समय के वे स्थार्थी भी हो जाते है. लोभ के साथ कई अन्य अवगुणों भी आते हैं. इससे बचना चाहिए. लोभ करने वाले लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त नहीं होती है.
गलत संगत- सफलता की कुंजी कहती है कि व्यक्ति को विद्वान, वेद के जानकार और धर्म का पालन करने वालों की संगत करनी चाहिए, जो लोग गलत आदतों में लिप्त लोगों की संगत करते हैं, उनका साथ लक्ष्मी जी बहुत जल्द छोड़ देती हैं. इसलिए जीवन में सफलता चाहिए तो गलत लोगों की संगत का तुरंत ही त्याग कर देना चाहिए.
यह भी पढ़ें:
Chanakya Niti: पति- पत्नी के रिश्ते को तबाह कर देती हैं ये चार बातें, धीमे जहर की तरह करती हैं असर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)