Safalta Ki Kunji, Motivational Thoughts in Hindi : सफलता की कुंजी कहती है कि धन एक ऐसा साधन है, जिससे व्यक्ति का जीवन सरल और सुगम हो जाता है. यही कारण है कि हर व्यक्ति धनवान बनना चाहता है. शास्त्रों के अनुसार लक्ष्मी जी को धन की देवी माना गया है. लक्ष्मी जी की कृपा जिस पर होती है, उसके जीवन में धन की कोई कमी नहीं रहती है. 


लक्ष्मी जी का आशीर्वाद
लक्ष्मी जी की कृपा पाने के लिए व्यक्ति को कुछ बातों का हमेशा ध्यान रखना चाहिए. सफलता की कुंजी कहती है कि लक्ष्मी जी का आशीर्वाद तभी मिलता है, जब व्यक्ति अच्छे गुणों को अपनाता है. इन गुणों के बारे में आइए जानते हैं-


परिश्रम- सफलता की कुंजी कहती है कि परिश्रम में ही सफलता का राज छिपा होता है. जो व्यक्ति परिश्रम करने से नहीं घबराता है, और निरंतर अपने लक्ष्य को लेकर गंभीरता के साथ परिश्रम करता रहता है, उसे लक्ष्मी जी का आशीर्वाद अवश्य मिलता है.


वाणी की मधुरता- सफलता की कुंजी कहती है जिस व्यक्ति की वाणी मधुर होती है. कभी कड़वे वचन नहीं बोलता है, उसे लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त होती है. ऐसा व्यक्ति सभी का प्रिय होता है. 


दूसरों का सम्मान- सफलता की कुंजी कहती है कि दूसरों के मान सम्मान का जो ध्यान रखता है, उसे कभी अपमानित नहीं होना पड़ता है. गीता में भी भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं कि अहंकार और क्रोध से दूर कर सदैव व्यक्ति का सम्मान करना चाहिए. दूसरों को कभी कमजोर नहीं आंकना चाहिए. ये कभी कभी बड़ी हानि का कारण भी बनता है. 


Chanakya Niti : सच्चा मित्र इन स्थितियों में कभी नहीं छोड़ता है साथ, जानें आज की चाणक्य नीति


Hanuman Ji : कल मंगलवार को इन राशि वालों पर बरस सकती है हनुमान जी की विशेष कृपा