Mouni Roy Wedding: मौनी रॉय ने शादी की तस्वीरें शेयर कर लिखा ये मंत्र, जानें इस सप्तपदी मंत्र का क्या अर्थ है?
Saptapadi Mantra Meaning: टीवी स्टार मौनी रॉय ने 27 जनवरी, 2022 को गोवा में अपने लॉन्गटर्म बॉयफ्रेंड सूरज के साथ मलयाली और बंगाली रिति-रिवाज के साथ विवाह कर लिया.
![Mouni Roy Wedding: मौनी रॉय ने शादी की तस्वीरें शेयर कर लिखा ये मंत्र, जानें इस सप्तपदी मंत्र का क्या अर्थ है? mouni roy wedding upate mouni shared wedding photos with this mantra know the meaning of this mantra Mouni Roy Wedding: मौनी रॉय ने शादी की तस्वीरें शेयर कर लिखा ये मंत्र, जानें इस सप्तपदी मंत्र का क्या अर्थ है?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/28/cc0350e02272a4fd9edc1604c3f49ed7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Saptapadi Mantra Meaning: टीवी स्टार मौनी रॉय हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार संग शादी के बंधन में बंधी हैं. उन्होंने 27 जनवरी, 2022 को गोवा में अपने लॉन्गटर्म बॉयफ्रेंड सूरज के साथ मलयाली और बंगाली रिति-रिवाज के साथ विवाह कर लिया. इस दौरान मौनी रॉय ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की फोटो शेयर करते हुए सप्तपदी मंत्र लिखा है. इस मंत्र के बारे में उनके फैंस जानने को उत्सुक हैं कि आखिर इसका मतलब क्या है और ये कब पढ़ा जाता है. आइए जानते हैं मौनी रॉय द्वारा लिखे हुए सप्तपदी मंत्र के बारे में.
इंस्टाग्राम पर मौनी रॉय ने शेयर किया है ये सप्तपदी मंत्र
सखायौ सप्तपदा बभूव ।
सख्यं ते गमेयम् ।
सख्यात् ते मायोषम् ।
सख्यान्मे मयोष्ठाः ।
जानें इस मंत्र का अर्थ
ज्योतिषियों के अनुसार इस मंत्र का अर्थ है "तुमने मेरे साथ मिलकर सात कदम चले हैं इसलिए मेरी मित्रता ग्रहण करो. मुझे अपनी मित्रता से अलग मत होने देना."
सात फेरों के प्रत्येक मंत्र में हैं सात वचन
किसी भी शुभ कार्य और मांगलिक कार्य की शुरुआत से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है. इसलिए शादी के मंत्रों की शुरुआत भी गणेश वंदना से होती है.
1. वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ:
निर्विघ्नं कुरूमेदेव शुभ कार्येषु सर्वदा
इस मंत्र का अर्थ है कि विशाल शरीर और वक्र सूंड़ वाले, मुखमंडल पर सहस्त्रों सूर्यों का तेज धारण करने वाले हे ईश्वर! मेरे सभी अच्छे कार्यों को सदा बाधामुक्त करना.
2. इहेमाविन्द्र सं नुद चक्रवाकेव दम्पति ।
प्रजयौनौ स्वस्तकौ विस्वमायुर्व्यअशनुताम् ॥
शादी का दूसरा मंत्र अथर्ववेद से लिए गया है. इस मंत्र से इंद्र देव का आह्वान किया जाता है. इसका अर्थ है कि हे इंद्र देव! तुम इस जोड़ी को चक्रवाकेव पक्षी के जोड़े की तरह हमेशा साथ और खुश रखना.
3. धर्मेच अर्थेच कामेच इमां नातिचरामि ।
धर्मेच अर्थेच कामेच इमं नातिचरामि ॥
शादी के इस तीसरे मंत्र का अर्थ है कि "मैं(वर-वधू दोनों) अपने हर कर्तव्य, आवश्यकताओं में तुमसे सलाह लूंगा और उसके अनुरूप ही कार्य करूंगा."
4. गृभ्णामि ते सुप्रजास्त्वाय हस्तं मया पत्या जरदष्टिर्यथासः ।
भगो अर्यमा सविता पुरन्धिर्मह्यांत्वादुः गार्हपत्याय देवाः ॥
इस मंत्र का अर्थ है कि "मैंने तुम्हारा हाथ थामा है और कामना करता हूँ कि हमारी संतान यशस्वी और हमारा बंधन अटूट हों. भगवान इंद्र, वरूण और सावित्री के आशीर्वाद और तुम्हारे सहयोग से मैं एक आदर्श गृहस्थ बन सकूँ."
5. सखा सप्तपदा भव ।
सखायौ सप्तपदा बभूव ।
सख्यं ते गमेयम् ।
सख्यात् ते मायोषम् ।
सख्यान्मे मयोष्ठाः ।
इस मंत्र का अर्थ है "तुमने मेरे साथ मिलकर सात कदम चला है इसलिए मेरी मित्रता ग्रहण करो. हमने साथ-साथ सात कदम चले हैं इसलिए मुझे तुम्हारी मित्रता ग्रहण करो. मुझे अपनी मित्रता से अलग होने मत देना."
6. धैरहं पृथिवीत्वम् ।
रेतोअहं रेतोभृत्त्वम् ।
मनोअहमस्मि वाक्त्वम् ।
सामाहमस्मि ऋकृत्वम् ।
सा मां अनुव्रता भव ।
इस मंत्र का अर्थ है कि "मैं आकाश हूं और तुम धरा. मैं उर्जा देता हूं और तुम उसे ग्रहण करती है. मैं मस्तिष्क हूँ और तुम शब्द. मैं संगीत हूँ और तुम गायन. तुम और मैं एक-दूसरे का अनुसरण करते हैं."
7. गृभ्णामि ते सौभगत्वाय हस्तं मया पत्या जरदष्टिर्थासः ।
भगो अर्यमा सविता पुरंधिर्मह्यं त्वादुर्गार्हपत्याय देवाः ॥
शादी के सात फेरों के साथ अंतिम मंत्र का अर्थ है कि "सवितृ, पुरंधि आदि के आशीर्वाद से मुझे तुम्हारे जैसी भार्या मिली है. मैं तुम्हारे दीर्घ आयु की कामना करता हूं."
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)