Movies Release: भारत में फिल्म रिलीज (Film release) के लिए सप्ताह का एक दिन ‘शुक्रवार’ (Friday) तय किया गया है. ये दिन फिल्म प्रॉड्यूसर के लिए किसी परीक्षा से कम नहीं होता. शुक्रवार को फिल्म रिलीज करने के पीछे वैसे तो कई कारण हैं लेकिन धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टि से देखें तो इसका विशेष महत्व निकलता है. जानें शुक्रवार को ही फिल्म रिलीज के लिए क्यों चुना गया.


शुक्रवार को ही क्यों फिल्म रिलीज होती है ? (Why Film Release on friday)


धार्मिक दृष्टि से देखें तो शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी (Laxmi ji) को समर्पित है. हिंदू धर्म (Hindu Dharam) में शुक्रवार के दिन नए कार्य की शुरुआत करना बेहद शुभ माना जाता है. इससे सुख, वैभव, धन की प्राप्ति होती है.


फिल्म निर्माता मानते हैं कि शुक्रवार- देवी लक्ष्मी का दिन होने के नाते उनके लिए धन लाएगा. प्रोड्यूर्स का मानना है कि शुक्रवार के दिन फिल्में रिलीज करने पर वो बेहतर प्रदर्शन करेंगी.


धन में वृद्धि के साथ फिल्म को अच्छी सफलता मिलेगी. ज्योतिष से भी इसका गहरा संबंध है. फिल्म, प्रोडक्शन, मनोरंजन इन सब का संबंध शुक्र ग्रह से है, शुक्र (Venus) को वैभव, सुख समृद्धि का भी कारक माना गया है. इसलिए भी शुक्रवार के दिन फिल्मों को रिलीज करने ज्यादा शुभ माना जाता है.


वहीं शुक्र ग्रह का संबंध ग्लैमर से है, अभिनय, नाटक, नाट्य मंचन आदि का भी शुक्र ग्रह से सीधा संबंध होने के कारण इस दिन को महत्व दिया जाता है. मान्यता है कि शुक्र ग्रह से संबंधित कार्यों को शुक्रवार के दिन करने से सफलता मिलती है. पूर्ण सफलता के लिए ग्रहों की गणना और कुंडली का विश्लेषण भी आवश्यक माना गया है. 


शुक्रवार का दिन फिल्म रिलीज के लिए खास


फिल्म इंडस्ट्री का यह भी मानना है कि वीकेंड की शुरुआत शुक्रवार से होती है. इस दिन फिल्म रिलीज करने पर लगातार शनिवार (Saturday) और रविवार (Sunday) दो छुट्टी के दिन मिलते हैं. 


Swapna Shastra: सपने में किसी की अर्थी देखना या किसी के अंतिम संस्कार में शामिल होना, किस बात है संकेत


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.