Mrityu Panchak 2023: साल 2023 का दूसरा मृत्यु पंचक 13 मई 2023 शनिवार को शुरू हुआ था अब पांच दिन बाद पर आज इसकी समाप्ति हो गई है. हिंदू धर्म में हर शुभ काम अच्छा मुहूर्त देखकर किया जाता है. भारतीय ज्योतिष के अनुसार अशुभ समय में किए काम मनचाहा परिणाम नहीं देते.


यही कारण है कि पंचक के 5 दिन बहुत से शुभ काम करने की मनाही है. अब मृत्यु पंचक के समापन के बाद दोबारा शुभ कार्य शुरू हो जाएंगे. आइए जानते हैं मृत्यु पंचक के बाद क्या कर सकते हैं.



मृत्यु पंचक 2023 कब खत्म होगा (Mrityu Panchak 2023 End Date)


मई में साल का आखिरी मृत्यु पंचक 13 मई को प्रात: 12 बजकर 18 मिनट पर शुरू हुआ था और अब 17 मई 2023 बुधवार को सुबह 07 बजकर 39 मिनट पर खत्म हो गया है. आज बुध प्रदोष व्रत और मासिक शिवरात्रि भी है. जब चन्द्रमा धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्व भाद्रपद, उत्तरा भाद्रपद और रेवती नक्षत्र में विचरण करता है तो उसे ही पंचक कहा जाता है। इन सभी नक्षत्रों को पार करने में चंद्रमा को लगभग 5 दिन लगते हैं और प्रत्येक 27 दिनों के बाद पंचक लगते हैं.


पंचक में क्यों नहीं करते शुभ काम (Mrityu Panchak Rules)


पंचक के अशुभ काल में समस्त प्रकार के शुभ कार्यों पर पाबंदी लग जाती है. पंचक में कोई भी शुभ काम करने से उसकी असफलता की संभावनाएं बढ़ जाती है. खासकर मृत्यु पंचक में तो कुछ खास कार्य करने पर जीवन संकटों से घिर जाता हैं इसलिए  इस समय नए घर का निर्माण करना, छत डालना,मकान की नींव लगाना, नया व्यापार आरंभ करना, नया फर्नीचर खरीदना, उपनयन संस्कार, विद्यारंभ आदि सभी कार्य टाल दिए जाते हैं. अब पंचक के खत्म होने के बाद ये सभी कार्य निरंतर जारी रहेंगे.


मृत्यु पंचक होता है खतरनाक


मृत्यु पंचक काल में किसी की मृत्यु होने पर उसके शव का अंतिम संस्कार करने के साथ ही कुश के पांच पुतले बनाकर विधि विधान से उनका अंतिम संस्कार करने का विधान है, ताकि पंचक के अशुभ फलों को टाला जा सके.


Vat Savitri Vrat 2023: वट सावित्री व्रत इन चीजों के बिना है अधूरा, जानें संपूर्ण सामग्री


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.