Muharram 2024: मुहर्रम का महीना तेजी से आगे बढ़ रहा है और आज शनिवार को मुहर्रम की छह तारीख हो गई है. अब आशूरा (Youm e Ashura 2024) के दिन में महज चार दिन रह गए हैं.


पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) के नवासे इमाम हुसैन (Imam Hussain) की याद में मनाए जाने वाले मुहर्रम के ग़म के महीने में आज की तारीख काफी अहम मानी जाती है. आइए जानते हैं आखिर आज के दिन मुसलमान क्या-क्या करते हैं?



  • मुहर्रम की छह तारीख को क्या होता है?

  • मुहर्रम की छह तारीख इमाम हुसैन के बेटे अली अकबर (Imam Hussain Son Ali Akbar) से मंसूब (संबंधित) है. आज के दिन दुनियाभर में मुसलमान खास तौर पर शिया (Shia) समुदाय के लोग इमाम हुसैन के बेटे अली अकबर (Ali Akbar) का ग़म मनाते हैं और उनकी शहादत का जिक्र करते हैं. उनकी याद में नौहे और मर्सिए पढ़े जाते हैं.

  • आज के दिन मुसलमानों की तरफ से जगह-जगह पानी की सबील (प्याऊ) लगाई जाती है. लंगर (भंडारा) किया जाता है और अली अकबर के नाम पर लोगों को शर्बत पिलाया जाता है.

  • मौलाना सैयद नाज़िश अकबर काज़मी के मुताबिक, इमाम हुसैन के बेटे अली अकबर हमशक्ले पैगंबर कहा जाता है. माना जाता है कि अली अकबर देखने में पैगंबर जैसे थे. मौलाना ने बताया कि एक ये भी वजह थी कि इमाम हुसैन को अली अकबर से ज्यादा मोहब्बत थी.

  • मौलाना नाज़िश अकबर ने बताया कि सन 61 हिजरी में इराक के करबला में अली अकबर को भी तीन दिन का भूखा और प्यासा शहीद कर दिया गया था. उन्होंने बताया कि अली अकबर की जब शहादत हुई तो उनकी उम्र महज 18 साल थी. आज का दिन अली अकबर से ही संबंधित है और जगह-जगह आज इस्लाम के लिए दी गई उनकी कुर्बानी को याद किया जाता है.


ये भी पढ़ें: Muharram 2024: मुहर्रम की तीसरी तारीख, जानें आज के दिन क्या करते हैं मुसलमान?


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.